/financial-express-hindi/media/post_banners/05P63cs1yfJU8LDeZIdS.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार से जुड़ी खबरों का अपडेट
Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ बंद हुए हैं. राहत पैकेज पर ट्रम्प ने बात चीत फिलहाल चुनाव तक बंद कर दी है. जिसके बाद अमेरिकी बाजारों का मूड बिगड़ा है. इससे आज सुबह ग्लोबल मार्केट में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला. फिलहाल घरेलू शेयर बाजार की बात करें तो आज सेंसेक्स में करीब 304 अंकों की तेजी रही है और यह 39,878.95 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी करीब 76 अंकों की मजबूती के साथ 11739 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में पीएसयम बैंक, मेटल और फार्मा शेयरों में कमजोरी रही है, जबकि आटो शेयरों में खरीददारी दिखी. टाइटन कंपनी और बजाज आटो आज के टॉप गेनर्स दिख रहे हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो कल तीनों प्रमुख अमेरिकी बाजार कमजोर हुए. आज एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 16 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. टाइटन कंपनी में करीब 4.5 फीसदी और बजाज आटो में 3.5 फीसदी तेजी रही. आरआईएल भी 2 फीसदी मजबतू हुआ है. मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट और ONGC भी आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, सनफार्मा, टाटा स्टील, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व आज के टॉप लूजर्स रहे हैं. निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में 6 हरे निशान में बुद हुए हैं.आटो इंडेक्स में करीब 1.3 फीसदी की तेजी है. आईटी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी आधे फीसदी मजबूत हुए हैं. बैंक, एफएमसीजी और फाइनेंशियल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. फार्मा, मेटल, पीएसयू बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.