/financial-express-hindi/media/post_banners/I1eudJ1xwJlizhFICmRw.jpg)
Sensex and Nifty closed flat for the second day running.
Stock Market News Update: अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है. 8 फरवरी के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. सेंसेक्स आज 51500 के पार निकलकर 51523 के हाई तक पहुंचा. वहीं निफ्टी भी 15100 के पार निकलने में कामयाब रहा. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 617 अंकों की तेजी रही है और यह 51349 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में 192 अंकों की मजबूती है और यह 15116 के स्तर पर बंद हुआ. आज शेयर बाजार में अच्छी खरीददारी देखने को मिली है. आटो, आईटी और मेटल शेयरों में जोरदार खरीददारी रही. रियल्टी शेयर भी मजबूत हुए. पीएसयू बैंक और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फिनसर्व आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं एचयूएल और कोटक बैंक आज के टॉप लूजर्स हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में तेजी रही है. वहीं शुक्रवार को तीनों अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए.
आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
8 फरवरी के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में अच्छी तेजी है. सेंसेक्स 30 के 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. M&M में 7 फीसदी तेजी है तो बजाज फिनसर्व और एयरटेल में 3 फीसदी तेजी रही है. टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक और एल एंड टी भी टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं एचयूएल, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, बजाज आटो और सनफार्मा में कमजोरी रही है.
आटो और मेटल में जोरदार तेजी
शेयर बाजार में आज अच्छी खरीददारी देखने को मिली है. निफ्टी के प्रमुख 12 इंडेक्स में 10 हरे निशान में बंद हुए हैं. आटो और मेटल इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है तो आईटी और रियल्टी इंडेक्स भी 2 फीसदी मजबूत हुआ है. एफएमसीजी इंडेक्स और पीएसयू बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. बैंक और फाइनेंशियल सहित अन्य इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.