/financial-express-hindi/media/post_banners/ncpg1nsutIbb1ZVW1VTP.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Stock Market News Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज अच्छी तेजी देखने को मिली. हालांकि कारोबार के अंत में कुछ मुनाफा वसूली हुई. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़त गंवाकर लेकन मजबूत बंद हुए हैं. निफ्टी 14950 के करीब बंद हुआ. फिलहाल सेंसेक्स 50441 पर बंद हुआ. जबकि इंट्राडे में यह 50,986 के स्तर तक मजबूत हुआ था. निफ्टी में 18 अंकों की तेजी रही है और यह 14956 के स्तर पर बंद हुआ. मेटल और सरकारी बैंक शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है. वहीं रियल्टी और एफएमसीजी शेयर कमजोर हुए हैं. क्रूड की कीमतें बढ़ते से ओएनजीसी में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली है. एलएंडटी भी 3 फीसदी मजबूत हुआ है. हालांकि इंडसइंड बेंक और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं.
1900 अरब डॉलर के कोरोना राहत पैकेज को सीनेट की मंजूरी से शुक्रवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी दिखी थी. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी खरीददारी देखी गई है. दूसरी ओर सउदी के आयल ठिकाने पर मिसाइल अटैक के बाद से क्रूड में जोरदार तेजी आई है और यह 71 डॉलर के पार चला गया है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 14 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. क्रूड में तेजी से ONGC में करीब 3.5 फीसदी का उछाल आया है. एलएंडटी भी 3.5 फीसदी मजबूत हुआ. HCL टेक, एक्सिस बैंक, NTPC, SBI, इंफोसिस और महिंद्रा एंड महिंद्रा भी टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं. वहीं, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज आटो, एचयूएल और एचडीएफसी आज के टॉप लूजर्स में शामिल हैं.