/financial-express-hindi/media/post_banners/Bsw1apbgP0Dgi0uNQFmn.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/4ekbVNARSP02Xw1FITLf.jpg)
Stock Market News Update: भारत और चीन की सेनाओं के बीच एलएसी पर तनाव बढ़ने के बीच शेयर बाजार में पहले तो निवेशक सतर्क नजर आए. हालांकि इंट्रोडे में कुछ खरीददारी देखने को मिली, लेकिन बाद में बाजार कमजोर होकर बंद हुए. चीन के सरकारी अखबार का दावा है कि सोमवार की रात दोनों सेनाओं के बीच 45 साल बाद सीमा पर गोली बारी हुई. हालांकि चीनी अखबार ने गोली बारी की शुरूआत भारत की ओर से होने की बात कही. फिलहाल सेंसेक्स 52 अंकों की कमजोरी के साथ 38,365.35 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 52 अंक कमजोर होकर 11,303 के स्तर पर बंद हुआ. आरआईएल और इंफोसिस जैसे हैवीवेट शेयरों से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. ग्लोबल मार्केट की बात करें तो सोमवार को लेबर डे पर अमेरिकी बाजार बंद थे. वहीं, आज एशियाई बाजारों में बढ़त दिखी है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 9 शेयरों में तेजी रही है. आरआईएल और इंफोसिस टॉप गेनर्स में शामिल हैं. HCL टेक, टीसीएस, टेक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक भी टॉप गेनर्स में शामलि हैं. वहीं, टाटा स्टील, एयरटेल, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, सनफार्मा और एनटीपीसी टॉप लूजर्स में शामिल हैं. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में से 10 लाल निशान में बुद हुए. सिर्फ आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है. इंडेक्स में 1 फीसदी तेजी रही है. बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी गिरावट रही. मेटल इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है. फार्मा में भी 1.5 फीसदी गिरावट रही. आटो, एफएमसीजी और रियल्टी भी लाल निशान में बुद हुए.