/financial-express-hindi/media/post_banners/kvQmP4JXEQR8eW91NnD6.jpg)
Except for Nifty Realty and Nifty Auto indices, all the sectoral indices ended in the green led by Nifty Media and Nifty Metal indices
Stock Market News Update: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज रिकॉर्ड हाई बनाया. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों आलटाइम हाई पर पहुंच गए. निफ्टी ने 13500 का स्तर पार किया तो सेंसेक्स पहली बार 46150 के पार निकलने में कामयाब रहा. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल सेक्टर समेत प्रमुख अन्य सेक्टर्स में भी खरीददारी देखने को मिली है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 495 अंक के करीब तेजी रही है और यह 46,103.50 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में 136 अंकों की तेजी रही है और यह 13529 के स्तर पर बंद हुआ है. एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक और कोटक बैंक आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं मारुति और अल्ट्राटेक सीमेंट में कमजोरी रही है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो कल अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड तेजी रही है. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिली है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 20 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. कारोबार में एशिसन पेंट्स, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आरआईएल, आईटीसी और एचयूएल टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, मारुति, एसबीआई, बजाज आटो और एचडीएफसी आज के टॉप लूजर्स रहे हैं.
बैंक शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में निफ्टी पर प्रमुख 11 में से 8 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आटो, मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. बैंक, फाइनेंशियल और रियल्टी इंडेक्स में 1 से 1.5 फीसदी तक तेजी रही है. आईटी और एफएमसीजी भी 0.83 और 0.84 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए. फार्मा इंडेक्स भी ​हरे निशान में बंद हुआ.