/financial-express-hindi/media/post_banners/KBmEILX2gptVZpvpuuWq.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Stock Market News Update: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. शेयर बाजार की शुरूआत रिकॉर्ड तेजी के साथ हुई. हालांकि दोपहर के बाद बाजार में बिकवाली आ गई है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 20 अंकों की गिरावट रही है और यह 51329 के बंद हुआ. सेंसेक्स आज इंट्राडे में 51,835.86 के स्तर तक मजबूत हुआ था, यानी आज यही उपरी स्तरों से 507 अंक अूटकर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 7 अंकों की कमजोरी रही और यह 15109 के स्तर पर बंद हुआ. इसके पहले 8 फरवरी को सेंसेक्स ने पहली बार 51500 का स्तर पार किया था. आज के कारोबार में आटो और फार्मा शेयरों में जोरदार बिकवाली रही. जबकि बैंक और फाइनेंशियल सेक्टर से सपोर्ट मिला. एशियन पेंट्स और ओएनजीसी आज के टॉप गेनर्स रहे. जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा और सनफार्मा आज के टॉप लूजर्स रहे.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 14 शेयरों में तेजी रही है तो 16 लाल निशान में बंद हुए हैं. एशियन पेंट्स, ONGC, टाइटन कंपनी, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी आज के टॉप गेनर्स में शामिल हैं. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, सनफार्मा, बजाज आटो, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स में शामिल हैं.