/financial-express-hindi/media/post_banners/ZgxdlY9pU5EhZutoXtU5.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
Stock Market News Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में अच्छी खरीददारी देखने को मिली है. कारोबार में निफ्टी 15100 के करीब बंद हुआ. सेंसेक्स भी 51000 के पार चला गया. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला है. हालांकि मेटल शेयरों में बिकवाली रही है. फिलहाल सेंसेक्स करीब 584 अंकों की तेजी के साथ 51025 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 142 अंकों की तेजी रही है और यह 15098 के स्तर पर बंद हुआ है. बैंक, फाइनेंशियल के अलावा आईटी शेयरों में भी तेजी रही है. कोटक बैंक और एचडीएफसी बैंक आज के टॉप गेनर है तो पावरग्रिड और ओएनजीसी टॉप लूजर हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो कोरोना राहत पैकेज से तेज इकोनॉमिक रिकवरी की उम्मीद में सोमवार को डाउ जोंस 306 अंक मजबूत होकर बंद हुआ था. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी खरीददारी रही है.
ये हैं आज के टॉप गेनर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 20 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. कोटक महिंद्रा बेंक, HDFC बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स और टीसीएस टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं. वहीं, ओएनजीसी, पावरग्रिड, एनटीपीसी, डॉ रेड्डीज, एयरटेल और एसबीआई टॉप लूजर्स की लिस्ट में हैं.