/financial-express-hindi/media/post_banners/yNaXj8yAHKe9VoCqBbnp.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार से जुड़ी खबरों का अपडेट
Stock Market News Update: रिजर्व बैंक मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी के ब्याज दरों पर एलान के बाद शेयर बाजार में शानदार तेजी आई है. आरबीआई ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट को 4 फीसदी बरकरार रखने का फैसला किया गया. वहीं सिसटम में लिक्विडिटी बढ़ाने का भी एलान किया गया. जिसके बाद खासतौर से बेंक शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है. बैंक शेयरों में रैली से शेयर बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला है. निफ्टी आज 11900 के पार चला गया. सेंसेक्स में 327 अंकों की तेजी रही और यह 40,509.49 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 80 अंकों की तेजी के साथ 11914 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बैंक के अलावा फाइनेंशियल शेयरों में भी अच्छी देखने को मिल रही है. फार्मा और रियल्टी शेयरों में दबाव देखने को मिला. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो यूएस में एक और राहत पैकेज मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. इससे ग्लोबल बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है. गुरूवार को डाउ जोंस 122 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 15 शेयरों में तेजी रही है. ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एल एंड टी और ओएनजीसी आज के टॉप गेनर्स में शामिल है. वहीं टॉप लूजर्स में सनफार्मा, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और एचयूएल शामिल है. निफ्टी की बात करें तो 11 प्रमुख इंडेक्स में 6 लाल निशान में बंद हुए हैं. बैंक इंडेक्स में करीब 3 फीसदी तो पीएएसयू बेंक इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी है. रियल्टी में 1 फीसदी से ज्यादा कमजोरी रही है. फाइनेंशियल इंडेक्स भी 1.88 फीसदी मजबूत हुआ है. दिख रहे हैं. मेटल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. रियल्टी और फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. आटो, एफएमसीजी और मेटल भी लाल निशान में बंद हुए. आईटी शेयरों में बढ़त रही है.