/financial-express-hindi/media/post_banners/7OoeNVNItFYiabA0lp80.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/FrJyFtXlZnRZhfcg7DVQ.jpg)
Stock Market LIVE News Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों और भारत व चीन के बीच बॉर्डर पर टेंशन के बीच शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए हैं. सोमवार की रात भारत और चीन के सैनिकों के बीच एलएसी पर गोली बारी की खबरें आई हैं. जिसके बाद से दोनों देशों में टेंशन बढ़ गई है. फिलहाल सेंसेक्स में 171 अंकों की गिरावट रही है और यह 38,193.92 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 39 अंकों की कमजोरी रही है और यह 11278 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो टेक शेयरों में बिकवाली के चलते मंगलवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में भारी बिकवाली रही. डाउ जोंस में 632 अंक यानी 2.25 फीसदी गिरावट रही. आज एशियाई बाजारों में कमजोरी देखी गई है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सनफार्मा, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स और नेस्ले इंडिया आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, आईटीसी और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स हैं. निफ्टी पर प्रमुख 11 में 8 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी कमजोरी है. फाइनेंशियल इंडेक्स भी 1.8 फीसदी कमजोर हुआ है. एफएमसीजी, रियल्टी और आईटी भी लाल निशान में बंद हुए. आटो, फार्मा व मेटल में तेजी रही है.