/financial-express-hindi/media/post_banners/SKGFpMpdwPCPws6LDqZP.jpg)
FIIs bought domestic equities worth Rs 7,402 crore in the last 5 days.
Stock Market: शेयर बाजार में 2021 का अच्छे मूड में स्वागत किया है. शुक्रवार को कारोबार के दौरान बॉम्बे शेयर बाजार (BSE) के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 47978 का नया रिकॉर्ड बनाया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने भी 14050 का स्तर छुआ. कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 118 अंक की बढ़त के साथ 47,868.98 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी पहली बार 14 हजार के पार 37 अंक की तेजी के साथ 14,018.50 पर बंद हुआ. सेंसेक्स में सबसे ज्यादा तेजी आईटीसी और टीसीएस में 2 फीसदी से अधिक की रही.
बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत भी पॉजिटिव नोट पर हुई थी. ऑटो सेल्स के अच्छे आंकड़ों ने भी बाजार में दम भरा. वहीं, फार्मा सेक्टर से भी सपोर्ट मिलता दिखाई दिया.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 21 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली. टॉप गेनर्स की लिस्ट में M&M, ITC, SBI, TCS, एयरटेल, डॉ रेड्डीज, बजाज आटो, एलएंडटी और सनफार्मा शामिल रहे. वहीं टॉप लूजर्स में ICICI बैंक, HDFC बैंक, टाइटन, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस NTPC, पावरग्रिड और एचयूएल और कोटक बैंक शामिल रहे.
पीएसयू बैंक, Auto, फार्मा शेयरों में तेजी
शुक्रवार के कारोबार में निफ्टी पर प्रमुख 12 सेक्टोरल इंडेक्स में 3 को छोड़कर सभी 9 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. पीएसयू बैंक में सबसे अधिक 3.25 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. आटो इंडेक्स, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल, रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और प्राइवेट बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.