/financial-express-hindi/media/post_banners/MfYkJNdFhvjTL8wYkmhH.jpg)
Stock Market Update: शेयर बाजार से जुड़ी खबरों का अपडेट
Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. आज के काराबार में सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़त है, लेकिन सेंसेक्स ने पहली बार 45160 का आंकड़ा पार किया है. वहीं निफ्टी भी 12260 के पार चला गया है. अमेरिका में करीब 900 बिलियन डॉलर के राहत पैकेज पर आज फैसला संभव है. ऐसे में अमेरिकी बाजारों में तेजी का भी सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. फिलहाल सेंसेक्स में 85 अंकों की तेजी है और यह 44165 के स्तर पर दिख रहा है. वहीं निफ्टी भी हल्की बढ़त के साथ 12267 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. आज के कारोबार में सरकारी बैंकों में खरीददारी दिख रही है. मेटल और रियल्टी शेयर भी कुछ सपोर्ट कर रहे हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो डाउ फ्यूचर्स में 200 अंकों से ज्यादा का उछाल है. हालांकि एशियाई बाजारों में कमजोरी है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 19 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. भारती एयरटेल, एचयूएल, HDFC, ITC, इंडसइंड बैंक, SBI, सनफार्मा और ONGC टॉप गेनर्स हैं. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और मारुति टॉप लूजर्स हैं.
FMCG शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में निफ्टी के प्रमुख 11 में 10 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा और फार्मा व एफएमसीजी इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. आटो, बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं.