scorecardresearch

कोरोना और Yes बैंक ने बाजार में मचाया हाहाकार, सेंसेक्स 894 अंक टूटकर बंद; यस बैंक 55% लुढ़का

भारतीय शेयर बाजार में मचे कोहराम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महज 60 सेकंड में ही निवेशकों को 4.42 लाख करोड़ रुपये स्वाह हो गए.

भारतीय शेयर बाजार में मचे कोहराम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महज 60 सेकंड में ही निवेशकों को 4.42 लाख करोड़ रुपये स्वाह हो गए.

author-image
FE Online
New Update
कोरोना और Yes बैंक ने बाजार में मचाया हाहाकार, सेंसेक्स 894 अंक टूटकर बंद; यस बैंक 55% लुढ़का

stock market live updates in hindi on 6 march 2020 BSE NSE Sensex Nifty corona impact trump statement भारतीय शेयर बाजार में मचे कोहराम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महज 60 सेकंड में ही निवेशकों को 4.42 लाख करोड़ रुपये स्वाह हो गए.

Stock market Live Updates in Hindi: कोरोनावायरस के खौफ से दुनियाभर में हुई बिकवाली ने भारतीय शेयर बाजारों का सेंटीमेंट भी बुरी तरह बिगाड़ दिया. वहीं, घरेलू स्तर पर यस बैंक (Yes Bank) का संकट निवेशकों के लिए नई चिंता बनकर उभरा. नतीजतन, सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 894 अंक (2.32 फीसदी) की बड़ी गिरावट के साथ 37,576.62 बंद हुआ. वहीं, एनएसई (NSE) का निफ्टी 289 अंक लुढ़ककर 10,979.55 पर बंद हुआ. सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए. एसबीआई में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही. वहीं, दिनभर चर्चा में रहे यस बैंक के शेयर करीब 55 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स की 27 कंपनियां लाल निशान में, SBI 6% लुढ़का

Advertisment

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 27 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा गिरावट टाटा स्टील और एसबीआई में रही. वहीं, SBI में 6.19 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. सिर्फ तीन कंपनियों बजाज आटो, मारुति और एशियन पेंट के शेयर गिरावट से उबरकर हरे निशान में रहे. दूसरी ओर, निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स ​गिरावट के साथ बंद हुए. पीएसयू बैंक में सबसे ज्यादा 5.25 फीसदी की गिरावट रही.

क्यों मचा बाजार में कोहराम?

दुनियाभर में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप से विदेशी शेयर बाजारों में गिरावट है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के संभावित असर को लेकर चिंता जाहिर जताई. इसके चलते शेयर बाजार में गिरावट दर्ज हुई. अमेरिकी मार्केट 3 फीसदी से ज्यादा टूट गए. डाउजोंस में 970 अंक की भारी गिरावट देखने को मिली. S&P 500 और Nasdaq भी 3 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए. US में 10 साल की बॉन्ड यील्ड रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई है.

घरेलू स्तर पर यस बैंक पर आरबीआई की विद्ड्रॉअल लिमिट लगाए जाने के बाद से बैंक शेयरों में तगड़ी गिरावट रही. यस बैंक में सत्र के दौरान 82 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. आखिर में वह थोड़ा संभला. लेकिन फिर भी 55 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.

60 सेकंड में निवेशकों के डूबे 4 लाख करोड़

भारतीय शेयर बाजार में मचे कोहराम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महज 60 सेकंड में ही निवेशकों को 4.42 लाख करोड़ रुपये स्वाह हो गए. कारोबारी सत्र के शुरुआती 15 मिनट में सेंसेक्स 37,613.96 अंक के हाई पर पहुंचा और फिर 37,011.09 अंक तक का गोता लगा दिया.

मार्केट वैल्यू के हिसाब से देखें तो बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों को मार्केट कैपिटाइजेशन गिरकर 143.17 लाख करोड़ रुपये तक आ गया था. पिछले कारोबारी सत्र में कंपनियों का मार्केट वैल्यू 147.59 लाख करोड़ रुपये रहा था.

इससे पहले, शेयर बाजार में गुरुवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स जहां करीब 61.13 अंक की तेजी के साथ 38470.61 अंक के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी करीब 18.00 अंक बढ़कर 11269.00 अंक पर बंद हुआ था.

Stock Market