scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 354 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 21772 पर, TATAMOTORS टॉप गेनर, BAJFINANCE टॉप लूजर

Stock Market Sentiments: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे.

Stock Market Sentiments: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market News in Hindi Live Updates

Stock Market News: सेंसेक्स में 354 अंकों की कमजोरी रही है और यह 71731 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Update Today: शेयर बाजार में आज भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स वोलेटाइल रहने के बाद बड़ी गिरावट पर बंद हुआ है. सेंसेक्स में करीब 350 अंकों की कमजोरी रही है तो निफ्टी 21800 के नीचे बंद हुआ है. कारोबार में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड दिख रहा है. आज निफ्टी पर आटो, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 354 अंकों की कमजोरी रही है और यह 71731 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 82 अंक टूटकर 21772 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड रहा है. आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, SUNPHARMA, M&M, TATASTEEL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BAJFINANCE, BHARTIARTL, BAJAJFINSV, MARUTI, HCLTECH, TITAN शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत थे मिले-जुले

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 135 अंकों की तेजी रही और यह 38,654.42 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 267 अंकों की बढ़त रही और यह 15,628.95    के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 52 अंक बढ़कर 4,958.61 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती अब और आगे टलती दिख रही है, जिसकी वजह से 10 साल की बॉन्ड यील्ड एक बार फिर 4% के ऊपर चली गई है.

Advertisment
  • Feb 05, 2024 15:08 IST

    एलएंडटी को मिला ठेका

    लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को इंडियन ऑयल अडानी वेंचर्स लिमिटेड से एक बड़ी तटवर्ती परियोजना का ठेका मिला है. इंडियन ऑयल अडानी वेंचर्स (औपचारिक रूप से इंडियन ऑयलटैंकिंग के रूप में जाना जाता है) पेट्रोलियम, पेट्रो रसायन और रासायनिक कंपनियों को बुनियादी ढांचे आदि की सेवाएं प्रदान करता है.



  • Feb 05, 2024 15:07 IST

    अल्पेक्स सोलर का आईपीओ 

    सौर ऊर्जा समाधान प्रदाता अल्पेक्स सोलर लिमिटेड ने अपने 75 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्रति शेयर 109-115 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है. कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, आईपीओ आठ से 12 फरवरी को खुलेगा. एंकर  निवेशक 7 फरवरी को बोली लगा पाएंगे. अल्पेक्स ने आईपीओ से प्राप्त राशि में से अपनी सौर मॉड्यूल विनिर्माण सुविधा को उन्नत तथा उसका विस्तार करने और अपनी क्षमता को 450 मेगावाट से 1.2 गीगावॉट तक बढ़ाने के लिए 19.55 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है.



  • Feb 05, 2024 12:01 IST

    Paytm: 3 दिन 42% टूटा स्टॉक 

    ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी  वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) के शेयरों का बुरा दिन थम नहीं रहा है. कंपनी के शेयर में आज लगातार तीसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर 10 फीसदी टूटकर 438.50 रुपये पर आ गया है. बीते 3 कारोबारी दिन में पेटीएम के शेयर में 42 फीसदी कमजोरी आई है.



  • Feb 05, 2024 12:00 IST

    SBI के शेयरों में गिरावट

    आज के कारोबार में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर करीब 2 फीसदी टूटकर 639 रुपये तक कमजोर हुआ, जबकि शुक्रवार को नतीजों के पहले यह 649 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक ने शनिवार को दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए थे, जो अनुमान से कमजोर रहे. हालांकि इसके बाद भी ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस को इस बैंकिंग शेयर पर भरोसा बना हुआ है और वे इसमें निवेश की सलाह दे रहे हैं.



  • Feb 05, 2024 09:41 IST

    Airtel के नतीजे आज

    आज टेलिकॉम कंपनी Airtel अपने तिमाही नतीजे जारी करेगी. इसके अलावा Ashok Leyland, Alembic Pharma, Bajaj Electriclas, Bajaj Consumer Care, Varun Beverages, Linde India, Tata Chemicals, Triveni Turbine के भी तिमाही नतीजे आज आएंगे.



  • Feb 05, 2024 09:41 IST

    Tata Motors News

    टाटा मोटर्स का मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का मुनाफा 133.32 फीसदी बढ़कर 7,100 करोड़ रुपये रहा. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 3,043 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. यह 2 साल बाद मुनाफे वाली पहली तिमाही थी. टाटा मोटर्स की आय 25 फीसदी बढ़कर 1,10,600 करोड़ रुपये रही है. कंपनी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि मौसमी, नए मॉडलों और जेएलआर (जगुआर, लैंड रोबर) में आपूर्ति में सुधार के कारण अंतिम तिमाही में प्रदर्शन में और सुधार होगा. 



  • Feb 05, 2024 09:40 IST

    SBI News

    भारतीय स्टेट बैंक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 35 फीसदी घटकर 9164 करोड़ रुपये रही है. वेतन और पेंशन के लिए 7,100 करोड़ रुपये के भारी-भरकम एकमुश्त प्रावधान के कारण मुनाफा घटा है. कुल आमदनी बढ़कर 1,18,193 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 98,084 करोड़ थी. बैंक की ब्याज आय बढ़कर 1,06,734 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 86,616 करोड़ रुपये थी. एनपीए में कमी आई है.



  • Feb 05, 2024 09:04 IST

    NSE पर F&O के तहत बैन

    एनएसई ने हिंदुस्तान कॉपर को 5 फरवरी के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि इंडिया सीमेंट्स, इंडस टावर्स, सेल और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Feb 05, 2024 09:04 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 2 फरवरी को नेट बायर्स रहे और उन्होंने शुद्ध रूप से 70.69 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2 फरवरी को 2,463.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Feb 05, 2024 09:03 IST

    क्रूड 78 डॉलर के नीचे

    क्रूड की कीमतों में सुस्ती है और यह 3 हफ्ते के निचले स्तर पर लुढ़क गया है. फिलहाल क्रूड 77.40 डॉलर प्रति बैरल के आस पास कारोबार कर रहा है. WTI क्रूड 72 डॉलर प्रति बैरल पर है.



  • Feb 05, 2024 09:03 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.14 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 0.55 फीसदी बढ़त है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 1.57 फीसदी और हैंगसेंग में 0.85 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड फ्लैट है तो कोस्‍पी में 1.16 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 2.66 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.



  • Feb 05, 2024 09:03 IST

    Dow Jones 135 अंक बढ़कर बंद

    शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 135 अंकों की तेजी रही और यह 38,654.42 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 267 अंकों की बढ़त रही और यह 15,628.95    के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 52 अंक बढ़कर 4,958.61 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती अब और आगे टलती दिख रही है, जिसकी वजह से 10 साल की बॉन्ड यील्ड एक बार फिर 4% के ऊपर चली गई है.



Stock Market Nifty Sensex