scorecardresearch

Stock Market: RBI पॉलिसी से बाजार निराश, सेंसेक्‍स 724 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 21718 पर, ये हैं टॉप गेनर्स और लूजर्स

Share Market Today: आरबीआई पॉलिसी के एलानों के बाद शेयर बाजार में निराशा दिखी है. आज निवेशक पूरी तरह से अलर्ट रहे. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में भारी गिरावट आ गई.

Share Market Today: आरबीआई पॉलिसी के एलानों के बाद शेयर बाजार में निराशा दिखी है. आज निवेशक पूरी तरह से अलर्ट रहे. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में भारी गिरावट आ गई.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
share Market News Today

Stock Market News: सेंसेक्स में 724 अंकों गिरावट दिखी है और यह 71428 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Update Today: आरबीआई पॉलिसी के एलानों के बाद शेयर बाजार में निराशा दिखी है. आज निवेशक पूरी तरह से अलर्ट रहे हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में भारी गिरावट आ गई. सेंसेक्स में करीब 725 अंकों की गिरावट रही है तो निफ्टी 21700 के क‍रीब आकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्‍टर पर दबाव रहा है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल, FMCG, रियल्‍टी सेक्‍टर और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 724 अंकों गिरावट दिखी है और यह 71428 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 213 अंक टूटकर 21718 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है. आज के टॉप गेनर्स में SBI, TCS, HCLTECH, RIL, BHARTIARTL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ITC, KOTAKBANK, ICICIBANK, AXISBANK, INDUSINDBK शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे मिले जुले

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 156 अंकेों की तेजी रही और यह 38677.36 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 148 अंकों की तेजी रही और यह 15756.64 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 41 अंक बढ़कर 4995.06 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड अब भी 4 फीसदी के ऊपर बनी हुई है.

Advertisment
  • Feb 08, 2024 13:54 IST

    ई-रुपी को लेकर बड़ा फैसला

    आरबीआई ने 8 फरवरी 2024 को सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी पायलट परियोजना में ‘ऑफलाइन’ लेन-देन शुरूआत करने घोषणा की है. इसका मतलब है कि डिजिटल रुपये (E-Rupee) के यूजर्स लिमिटेड इंटरनेट कनेक्शन वाले क्षेत्रों में भी लेनदेन कर सकेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा करते हुए कहा कि प्रायोगिक परियोजना के तहत इसमें कार्यक्रम आधारित अतिरिक्त उपयोग को शामिल किया जाएगा. आरबीआई ने दिसंबर, 2022 में खुदरा सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी की प्रायोगिक शुरुआत की थी.



  • Feb 08, 2024 11:41 IST

    Trent के स्‍टॉक में तूफानी तेजी

    मार्केट गुरू राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियों का मल्‍टीबैगर स्‍टॉक न ट्रेंट Trent आज भी जोरदार तेजी दिखा रहा है. आज शेयर 7 फीसदी बढ़कर 3849 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि बुधवार को यह 3608 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं अपने तिमाही नतीजों के बाद 2 दिनों में यह शेयर 26 फीसदी मजबूत हुआ है. ट्रेंट के तिमाही नतीजे बेहद मजबूत रहे हैं और मुनाफा करीब 140 फीसदी बढ़ गया है. कंपनी का ग्रोथ आउटलुक देखकर निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ है. वहीं नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर मिक्‍स्‍ड दिख रहे हैं. स्‍टॉक ने 1 साल में 206 फीसदी रिटर्न दिया.



  • Feb 08, 2024 09:18 IST

    आज LIC, PFC, Zomato के नतीजे

    आज यानी 8 फरवरी को LIC, PFC, Zomato के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी होंगे. इनके अलावा आज Grasim Industries, Biocon, Aarti Industries, Apollo Hospitals, Aster DM Healthcare, Balrampur Chini Mills, BEML, Escorts Kubota, Patanjali Foods, Rail Vikas Nigam, Thermax, Torrent Power और Zydus Wellness के भी नतीजे आएंगे. 



  • Feb 08, 2024 09:18 IST

    SJVN News

    सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीएन लिमिटेड को 200 मेगावाट (मेगावाट) सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड से आशय पत्र (एलओआई) प्राप्त हुआ है. कंपनी की चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) गीता कपूर ने बयान में कहा कि इस परियोजना के निर्माण और विकास की अनुमानित लागत 1100 करोड़ रुपये है.



  • Feb 08, 2024 09:17 IST

    Power Grid Corporation News

    सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का मुनाफा 10.5 फीसदी बढ़कर 4,028 करोड़ रुपये हो गया है. आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,645.29 करोड़ रुपये रहा था. कुल आमदनी दिसंबर तिमाही में बढ़कर 11819.70 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,530.22 करोड़ रुपये थी. 



  • Feb 08, 2024 09:17 IST

    Tata Consumer Products News

    टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 17.26 फीसदी घटकर 301.51 करोड़ रुपये रह गया है. सहायक और ज्‍वॉइंट वेंचर कंपनियों का योगदान कम रहने की वजह से मुनाफा घटा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में टीसीपीएल का मुनाफा 364.43 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की परिचालन आय 9.47 फीसदी बढ़कर 3,803.92 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,474.55 करोड़ रुपये थी. 

     



  • Feb 08, 2024 08:52 IST

    NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक

    एनएसई ने 8 फरवरी के लिए एफएंडओ बैन लिस्‍ट में Balrampur Chini Mills, Delta Corp और SAIL को शामिल किया है, जबकि Ashok Leyland, Hindustan Copper, India Cements, Indus Towers, National Aluminium Company, UPL और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्‍ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Feb 08, 2024 08:51 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 7 फरवरी को नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 1691.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 7 फरवरी को 327.73 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Feb 08, 2024 08:43 IST

    क्रूड 79.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब

    अमेरिका में उत्पादन घटने से क्रूड को सपोर्ट मिल रहा है. क्रूड ऑयल इंटरनेशनल मार्केट में 79.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 74 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड अब भी 4 फीसदी के ऊपर बनी हुई है.



  • Feb 08, 2024 08:42 IST

    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.05 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 1.68 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.27 फीसदी और हैंगसेंग में 0.65 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.20 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्‍पी में भी 0.57 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.71 फीसदी की मजबूती नजर आ रही है. 



  • Feb 08, 2024 08:42 IST

    Dow Jones 156 अंक बढ़कर बंद

    बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 156 अंकेों की तेजी रही और यह 38677.36 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 148 अंकों की तेजी रही और यह 15756.64 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 41 अंक बढ़कर 4995.06 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड अब भी 4 फीसदी के ऊपर बनी हुई है.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex