/financial-express-hindi/media/post_banners/13LbC8qfZRG6HoWfdSyG.jpg)
Stock Market: शेयर बाजार की रैली पर आज ब्रेक लग गया है.
Stock Market Update: शेयर बाजार की रैली पर आज ब्रेक लग गया है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की गिरावट आई है. निफ्टी 18150 के नीचे बंद हुआ है. सेंसेक्स में भी कमजोरी आई. आज घरेलू बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली रही है. जबकि मंगलवार को अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला था. फिलहाल सेंसेक्स में 17 अंकों की कमजोरी रही है और यह 60,910 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 10 अंक टूटकर 18123 के लेवल पर बंद हुआ है.
आज के कारोबार में बाजार में ज्यादातर प्रमुख सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली है. सबसे ज्यादा दबाव फार्मा और पीएसयू बैंक शेयरों पर रहा है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. वहीं ऑटो इंडेक्स आधे फीसदी मजबूत हुआ है. रियल्टी इंडेक्स में बढ़त रही है, जबकि एफएमसीजी इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ है. वहीं बैंक, फाइनेंशियल और मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है.
आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. सेंसेक्स 30 के 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं, जबकि 14 हरे निशान में. आज के टॉप गेनर्स में TITAN, M&M, MARUTI, INDUSINDBK, TECHM, ITC, Wipro शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BHARTIARTL, AXISBANK, BAJAJFINSV, TATASTEEL, TATAMOTORS, SUNPHARMA शामिल हैं.
- 14:59 (IST) 28 Dec 2022Toyota Innova HyCross MPV
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बुधवार 28 दिसंबर 2022 को अपनी नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी (Toyota Innova Hycross MPV) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 18.30 लाख रुपये से शुरू होकर 28.97 लाख रुपये तक होगी. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.
- 13:22 (IST) 28 Dec 2022सेंसेक्स: सबसे अच्छा और बुरा दिन
स्टॉक मार्केट में इस साल भरपूर एक्शन देखने को मिला है. ऐसा 14 बार हुआ जब सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा तेजी आई. वहीं 14 बार ही सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ. सेंसेक्स के लिए सबसे अच्छा दिन 15 फरवरी था और इसमें 1736 अंकों की बढ़त रही. जबकि रूस और यूक्रेन वार के चलते 24 फरवरी सबसे खराब दिन था, जब यह 2702 अंक टूट गया.
- 13:21 (IST) 28 Dec 2022इस साल सेंसेक्स, निफ्टी का रिटर्न
इस साल सेंसेक्स में अबतक 2670 अंकों या करीब 4.6 फीसदी की तेजी रही है. वहीं निफ्टी में 770 अंकों या करीब 4.44 फीसदी बढ़त आई है. ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो बीएसई 500 इंडेक्स भी करीब 3 फीसदी मजबूत हुआ है.
- 13:21 (IST) 28 Dec 20228 शहरों में आवास बिक्री बढ़ी
देश के 8 प्रमुख शहरों में घरों की मांग मजबूत बनी हुई है और अक्टूबर से दिसंबर की अवधि के दौरान इन शहरों में हाउसिंग सेल्स सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 80,770 यूनिट रही है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. पिछले साल समान तिमाही में 67,890 यूनिट बिकी थीं.
- 09:45 (IST) 28 Dec 2022Suryoday Small Finance Bank News
भारतीय रिजर्व बैंक ने सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में बस्कर बाबू रामचंद्रन की पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. वह 23 जनवरी, 2023 से अगले 3 साल के लिए एमडी और सीईओ रहेंगे.
- 09:44 (IST) 28 Dec 2022Rail Vikas Nigam News
कंपनी को मालदीव में UTF बंदरगाह परियोजना के कार्यान्वयन के लिए परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में नियुक्ति के लिए एक रिवार्ड लेटर प्राप्त हुआ है. यह सरकार का एक स्ट्रैटेजिक प्रोजेक्ट है और इसकी लागत 1,544.60 करोड़ रुपये आंकी गई है.
- 09:44 (IST) 28 Dec 2022MOIL News
कंपनी को भारत सरकार से इस्पात मंत्रालय के माध्यम से अजीत कुमार सक्सेना को चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त करने की सूचना मिली है. नियुक्ति उनकी सेवानिवृत्ति (31 दिसंबर, 2025) तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक है.
- 09:44 (IST) 28 Dec 2022Hariom Pipe Industries News
Hariom Pipe Industries ने आरपी मेटल सेक्शन की ऑपरेटिंग एसेट्स को अधिग्रहण करने का फैसला किया है. इसने आरपी मेटल सेक्शन, गैल्वेनाइज्ड पाइप और कोल्ड रोल कॉइल निर्माता के साथ अपनी ऑपरेटिंग एसेट्स खरीदने के लिए एसेट ट्रांसफर एग्रीमेंट किया है. यह यूनिट तमिलनाडु के पेरुंदुरई में 13.83 एकड़ लैंड में फैली हुई है. लेनदेन की लागत 55 करोड़ रुपये है.
- 09:43 (IST) 28 Dec 2022SP Apparels News
दिग्गज निवेशक आशीष रमेश कचोलिया ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए कंपनी में 1.64 लाख या 0.65 फीसदी शेयर बेच दिए हैं. ये शेयर 307.1 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बिके.
- 09:15 (IST) 28 Dec 2022F&O बैन में ये स्टॉक
आज यानी 28 दिसंबर को 3 शेयर F&O बैन में हैं. एनएसई ने इस कैटेगिरी में Balrampur Chini Mills और Indiabulls Housing Finance को ऐड किया है. जबकि Punjab National Bank को रिटेन किया है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.
- 09:14 (IST) 28 Dec 2022FII और DII डाटा
27 दिसंबर यानी सोमवार की ट्रेडिंग में भारतीय शेयर बाजारों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. NSE पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 27 दिसंबर को FIIs ने 867.65 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 621.81 करोड़ रुपये की खरीदारी की.
- 09:14 (IST) 28 Dec 2022ब्रेंट क्रूड रेंजबाउंड
ब्रेंट क्रूड में रेंजबाउंड कारोबार देखने को मिल रहा है. क्रूड 84 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है. जबकि अमेरिकी क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.847 फीसदी पर है.
- 09:13 (IST) 28 Dec 2022एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में करीब आधा फीसदी गिरावट हैक्. निक्केई 225 में 0.59 फीसदी कमजोरी है तो स्ट्रेट टाइम्स फ्लैट नजर आ रहा है. हैंगसेंग में 2.33 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड में 1.29 फीसदी गिरावट है तो कोस्पी 2.23 फीसदी कमजोर हुआ है. शंघाई कंपोजिट भी लाल निशान में है.
- 09:13 (IST) 28 Dec 2022अमेरिकी बाजारों पर दबाव
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला है. मंगलवार को Dow Jones में 38 अंकों की तेजी रही और यह 33,241.56 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 16 अंक टूटकर 3829.25 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite करीब 145 अंक टूटकर 10,353.23 के लेवल पर बंद हुआ.