/financial-express-hindi/media/post_banners/tpHnktfpaeG0NjQZj0Mz.webp)
Stock Market Closed: शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले-जुले रहे हैं. (Photo-Bloomberg)
Share Market Closed: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 230 अंकों की तेजी रही है, जबकि निफ्टी 19600 के करीब पहुंच गया है. आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी, फार्मा समेत ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 230 अंकों की तेजी रही है और यह 65950 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 80 अंक बढ़कर 19600 के लेवल पर बंद हुआ है. टॉप गेनर्स में DIVISLAB, M&M, SBILIFE, LTIM और ADANUPORTS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BRITANNIA, SBIN, TATAMOTORS, BAJAJ-AUTO और AXISBANK शामिल हैं.
दूसरी तरफ, एशियाई बाजार सपाट कारोबार कर रहे थे. चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.65 फीसदी, जापान का निक्केई 225 0.13 फीसदी, एशिया डॉव 0.15 फीसदी गिर गया, जबकि दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.05 फिसदी और हांगकांग का हैंग सेंग 0.05 फीसदी ऊपर था. अमेरिकी बाजार शुक्रवार के सत्र को लाल रंग में समाप्त हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.43 फीसदी गिर गया, एसएंडपी 500 0.53 फीसदी गिर गया और टेक-हैवी नैस्डैक 0.36 फीसदी गिर गया.
शुक्रवार को एनएसई निफ्टी 50 135.35 अंक या 0.70 फीसदी बढ़कर 19,517 पर और 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 480.57 अंक या 0.74 फीसदी चढ़कर 65,721.25 पर पहुंच गया. सेक्टोरल इंडेक्स में बैंक निफ्टी 0.82 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 0.79 फीसदी, निफ्टी आईटी 1.55 फीसदी, निफ्टी मेटल 0.31 फ़ीसदी, निफ्टी फार्मा 0.94% और निफ्टी प्राइवेट बैंक 1.25 फीसदी चढ़ा, जबकि निफ्टी ऑटो 0.33 फीसदी और निफ्टी पीएसयू बैंक 0.70 फीसदी गिर गया.
- 15:41 (IST) 07 Aug 2023निफ्टी 19600 के करीब
सेंसेक्स में 230 अंकों की तेजी रही है और यह 65950 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 80 अंक बढ़कर 19600 के लेवल पर बंद हुआ है.
- 15:40 (IST) 07 Aug 2023टॉप गेनर्स/टॉप लूजर्स
टॉप गेनर्स में DIVISLAB, M&M, SBILIFE, LTIM और ADANUPORTS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BRITANNIA, SBIN, TATAMOTORS, BAJAJ-AUTO और AXISBANK शामिल हैं.
- 15:40 (IST) 07 Aug 2023ज्यादातर इंडेक्स हरे रंग में हुए बंद
आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी, फार्मा समेत ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.
- 15:39 (IST) 07 Aug 2023हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 230 अंकों की तेजी रही है, जबकि निफ्टी 19600 के करीब पहुंच गया है.
- 13:29 (IST) 07 Aug 2023Paytm के शेयर में 11% से अधिक का उछाल
पेटीएम ब्रांड के तहत सेवाएं देने वाली वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में सोमवार को शुरुआती कारोबार में 11 फीसदी से अधिक का उछाल आया. कंपनी के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा के एंटफिन (नीदरलैंड) होल्डिंग बीवी से पेटीएम में 10.30 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने की घोषणा के बाद शेयर में उछाल आया है.
- 13:14 (IST) 07 Aug 2023Indian Shelter Finance ने सेबी को जमा कराए प्रारंभिक दस्तावेज
हाउसिंग फाइनेंस करने वाली कंपनी India Shelter Finance ने सेबी को प्रारंभिक दस्तावेज जमा करके IPO की प्रक्रिया शुरू कर दी है. IPO का लक्ष्य कुल 1,800 करोड़ रुपये जुटाने का है.
- 13:13 (IST) 07 Aug 2023बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में 1% की बढ़त
बैंक ऑफ बड़ौदा का शुद्ध लाभ Q1FY24 में सालाना आधार पर 87.7 फीसदी बढ़कर 4,070 करोड़ रुपये होने के बाद आज बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर मूल्य लगभग 1% बढ़कर 193.20 रुपये हो गया.
- 11:42 (IST) 07 Aug 2023ब्रिटानिया का स्टॉक आज 2% गिरा
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का शेयर प्राइस आज 2% गिरकर 4,702.60 रुपये हो गया. कंपनी ने अपना राजकोषीय पहली तिमाही का मुनाफा 455.45 करोड़ रुपये पर पोस्ट किया, जो वित्त वर्ष 23 की इसी तिमाही के 335.74 करोड़ रुपये की तुलना में 35 फीसदी अधिक है. वहीं, ऑपेरशनल इनकम 8.4 फीसदी बढ़कर 4,010.70 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 3,700.96 करोड़ रुपये था.
- 10:12 (IST) 07 Aug 2023508 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 508 रेलवे स्टेशन को नए सिरे विकसित करने के लिए आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ ने बताया कि पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के कई स्टेशनों की सूरत बदलने के लिए नींव रखी. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा, कर्नाटक, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों के रेलवे स्टेशन भी नए सिरे से विकसित किए जाने हैं. देश के 508 रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने वाले रिडेवलपमेंट प्रोजक्ट पर कुल 24,470 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं
- 10:12 (IST) 07 Aug 2023SBI का मार्केट कैप घटा
मार्केट कैप यानी बाजार हैसियत के लिहाज से बीते हफ्ते टॉप 10 कंपनियों में 7 का संयुक्त रुप से मार्केट कैप 1,09,947.86 करोड़ रुपये घट गया. इस दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई (SBI) को सबसे अधिक नुकसान हुआ. पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स में 438.95 अंक या 0.66 फीसदी की गिरावट हुई. टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एसबीआई, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस नुकसान में रहे, जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस के बाजार हैसियत में वृद्धि हुई.
- 09:24 (IST) 07 Aug 2023हरे रंग में खुला भारतीय शेयर बाजार
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार हरे रंग में खुला. फिलहाल सेंसेक्स 165 अंकों की बढ़त के साथ 65886 पर और निफ्टी 57 अंकों की बढ़त के साथ 19574 पर कारोबार कर रहे हैं.
- 09:10 (IST) 07 Aug 2023अमेरिकी बाजार में दिखा मिक्स्ड ट्रेंड
अमेरिकी बाजार शुक्रवार के सत्र को लाल रंग में समाप्त हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.43 फीसदी गिर गया, एसएंडपी 500 0.53 फीसदी गिर गया और टेक-हैवी नैस्डैक 0.36 फीसदी गिर गया.
- 09:10 (IST) 07 Aug 2023एशियाई बाजार में सपाट शुरुआत
एशियाई बाजार सपाट कारोबार कर रहे थे. चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.65 फीसदी, जापान का निक्केई 225 0.13 फीसदी, एशिया डॉव 0.15 फीसदी गिर गया, जबकि दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.05 फिसदी और हांगकांग का हैंग सेंग 0.05 फीसदी ऊपर था.
- 09:10 (IST) 07 Aug 2023सपाट खुल सकता है भारतीय शेयर बाजार
मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच आज यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट खुल खुल सकते हैं. सुबह के शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी वायदा 23 अंक या 0.12 फीसदी बढ़कर 19,612 पर कारोबार कर रहा था.
- 09:09 (IST) 07 Aug 2023इन स्टॉक्स पर नजर
पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Adani Enterprises, Reliance Industries, BHEL, Britannia, Bank of Baroda, ABFRL, Gland Pharma जैसे शेयर शामिल हैं.
- 09:09 (IST) 07 Aug 2023Adani Power का नेट प्रॉफिट बढ़ा
अधिक आय के कारण अप्रैल-जून तिमाही में अडानी पावर का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 83.3 फीसदी बढ़कर 8,759.42 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून अवधि में इसने 4,779.86 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.
- 09:09 (IST) 07 Aug 2023BHEL का बढ़ा घाटा
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स ने राजकोषीय पहली तिमाही में 343.89 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 187.99 करोड़ रुपये से अधिक था. कंपनी का यह कर्ज मुख्य रूप से अधिक खर्चों के कारण बढ़ा है.
- 09:08 (IST) 07 Aug 2023Adani Enterprises ने इस कंपनी का किया अधिग्रहण
अडानी डिजिटल लैब्स ने ट्रेन बुकिंग प्लेटफॉर्म ट्रेनमैन की मूल कंपनी स्टार्क एंटरप्राइजेज में कुल 6.8 करोड़ रुपये में 70.19 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की.