scorecardresearch

Stock Market Closed: सेंसेक्‍स 80 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 19350 के पार, JIOFIN, UPL टॉप गेनर, BHARTIARTL टॉप लूजर

Share Market Closed: मजबूत ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत होकर बंद हुए हैं.

Share Market Closed: मजबूत ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत होकर बंद हुए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
stock-market

Stock Market live today: डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 213.08 अंक या 0.62 फीसदी बढ़कर 34,559.98 पर बंद हुआ.

Stock Market Closed: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स में करीब 80 अंकों की तेजी रही है, जबकि निफ्टी 350 के पार हो गया है. आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्‍टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, आईटी, मीडिया, मेटल समेत ज्‍यादातर इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि एफएमसीजी, फार्मा इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्‍स में 80 अंकों की तेजी रही है और यह 65075 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 50 अंक बढ़कर 19350 के लेवल पर बंद हुआ है. टॉप गेनर्स में JIOFIN, UPL, HINDALCO, HEROMOTOR शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BHARATIARTL, HINDUNILVERZ AXIE BANK शामिल हैं.

दूसरी तरफ, अगस्त के अंतिम कारोबारी सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को स्टॉक में तेजी आई, वॉल स्ट्रीट एक महीने के घाटे के बीच फिर से अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रहा है. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 213.08 अंक या 0.62 फीसदी बढ़कर 34,559.98 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 0.63 फीसदी चढ़कर 4,433.31 पर पहुंच गया, और नैस्डैक कंपोजिट 0.84 फीसदी ​​बढ़कर 13,705.13 पर सत्र समाप्त हुआ. अगस्त में तीनों सूचकांकों में गिरावट आई है, एसएंडपी 500 में 3.4 फीसदी की गिरावट जबकि नैस्डैक और डॉव क्रमशः 4.5 फीसदी और 2.8 फीसदी फिसल गए हैं.

Advertisment

सोमवार को सेंसेक्‍स में 110 अंकों की बढ़त रही है और यह 64997 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 47 अंक बढ़कर 19,313 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. आज सेंसेक्‍स 30 के 15 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. सोमवार को टॉप गेनर्स में LT, M&M, HDFCBANK, SUNPHARMA, MARUTI, AXISBANK, जबकि टॉप लूजर्स में RELIANCE, NESTLEIND, HCLTECH, TITAN, ITC, TATAMOTORS शामिल रहे.


  • 15:35 (IST) 29 Aug 2023
    टॉप गेनर्स/ टॉप लूजर्स

    टॉप गेनर्स में JIOFIN, UPL, HINDALCO, HEROMOTOR शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BHARATIARTL, HINDUNILVERZ AXIE BANK शामिल हैं.


  • 15:34 (IST) 29 Aug 2023
    अधिकतर सेक्टर में दिखी तेजी

    आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्‍टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, आईटी, मीडिया, मेटल समेत ज्‍यादातर इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि एफएमसीजी, फार्मा इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्‍स में 80 अंकों की तेजी रही है और यह 65075 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 50 अंक बढ़कर 19350 के लेवल पर बंद हुआ है.


  • 15:33 (IST) 29 Aug 2023
    हरे रंग में बंद हुआ शेयर बाजार

    मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स में करीब 80 अंकों की तेजी रही है, जबकि निफ्टी 350 के पार हो गया है.


  • 13:28 (IST) 29 Aug 2023
    52W हाई पर गोकलदास एक्सपोर्ट्स

    मल्टीबैगर स्मॉलकैप स्टॉक गोकलदास एक्सपोर्ट्स ने दुबई स्थित एट्राको ग्रुप का अधिग्रहण करने के लिए एक सौदा करने के बाद बीएसई पर मंगलवार के कारोबार में 20% ऊपरी सर्किट और 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 736 रुपये पर पहुंच गया.


  • 11:26 (IST) 29 Aug 2023
    APL Apollo Tubes

    प्रमोटर कथित तौर पर ब्लॉक डील के माध्यम से 2.63 मिलियन शेयर या 0.85 फीसदी इक्विटी तक हिस्सेदारी बेचेंगे. मिनिमन प्राइस 1,595 रुपये प्रति शेयर होने की संभावना है


  • 11:25 (IST) 29 Aug 2023
    Reliance Industries, Jio Financial Services

    ऑयल-टू-टेलीकॉम समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने सोमवार को कंपनी के बोर्ड में निदेशक के रूप में अंबानी परिवार की तीसरी पीढ़ी को शामिल करने की घोषणा की. वहीं, कंपनी की वार्षिक आम बैठक में बोलते हुए, मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों से कहा कि वह अगले पांच वर्षों तक अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बने रहेंगे.


  • 11:24 (IST) 29 Aug 2023
    पेट्रोल-डीजल लेटेस्ट रेट

    पिछले कुछ महीनों से पेट्रोल के दाम और डीजल के दाम स्थिर हैं. हालांकि, अलग-अलग शहरों में हर दिन कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जाता है. वैट, माल ढुलाई शुल्क, लोकल टैक्सेज आदि जैसे विभिन्न मानदंडों के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें राज्य दर राज्य बदलती रहती हैं.

  • नई दिल्ली: पेट्रोल: 96.72, डीजल: 89.62
  • मुंबई: पेट्रोल: 106.31, डीजल: 94.27
  • चेन्नई: पेट्रोल: 102.77, डीजल 94.37
  • कोलकाता: पेट्रोल: 106.03
  • नोएडा : पेट्रोल: 96.79, डीजल: 89.96
  • गाजियाबाद पेट्रोल: 96.58, डीजल 89.75
  • गुरुग्राम: पेट्रोल: 97.18, डीजल: 90.05

  • 11:23 (IST) 29 Aug 2023
    पेट्रोल-डीजल लेटेस्ट रेट

    पिछले कुछ महीनों से पेट्रोल के दाम और डीजल के दाम स्थिर हैं. हालांकि, अलग-अलग शहरों में हर दिन कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जाता है. वैट, माल ढुलाई शुल्क, लोकल टैक्सेज आदि जैसे विभिन्न मानदंडों के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें राज्य दर राज्य बदलती रहती हैं.

  • नई दिल्ली: पेट्रोल: 96.72, डीजल: 89.62
  • मुंबई: पेट्रोल: 106.31, डीजल: 94.27
  • चेन्नई: पेट्रोल: 102.77, डीजल 94.37
  • कोलकाता: पेट्रोल: 106.03
  • नोएडा : पेट्रोल: 96.79, डीजल: 89.96
  • गाजियाबाद पेट्रोल: 96.58, डीजल 89.75
  • गुरुग्राम: पेट्रोल: 97.18, डीजल: 90.05

  • 11:22 (IST) 29 Aug 2023
    कच्चे तेल का दाम स्थिर

    मंगलवार को तेल की कीमतों में स्थिरता देखी गई, क्योंकि अमेरिका में ब्याज दरों में आगे संभावित बढ़ोतरी से मांग घट सकती है. ब्रेंट क्रूड 0335 जीएमटी पर 84.42 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर था, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 2 सेंट गिरकर 80.08 डॉलर पर आ गया.


  • 11:20 (IST) 29 Aug 2023
    टॉप गेनर्स

    सेंसेक्स पैक से, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स में रहे.


  • 09:44 (IST) 29 Aug 2023
    वैश्विक बाजारों से सकारात्मक रुझान

    अगस्त के अंतिम कारोबारी सप्ताह में वॉल स्ट्रीट एक महीने के घाटे के बीच फिर से अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रहा है. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 213.08 अंक या 0.62 फीसदी बढ़कर 34,559.98 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 0.63 फीसदी चढ़कर 4,433.31 पर पहुंच गया, और नैस्डैक कंपोजिट 0.84 फीसदी ​​बढ़कर 13,705.13 पर सत्र समाप्त हुआ. अगस्त में तीनों सूचकांकों में गिरावट आई है, एसएंडपी 500 में 3.4 फीसदी की गिरावट जबकि नैस्डैक और डॉव क्रमशः 4.5 फीसदी और 2.8 फीसदी फिसल गए हैं.


  • 09:32 (IST) 29 Aug 2023
    हरे रंग में खुला शेयर बाजार

    मजबूत ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत होकर खुले. सेंसेक्‍स में करीब 60 अंकों की तेजी रही है, जबकि निफ्टी 19350 के करीब पहुंच गया है.


  • 09:00 (IST) 29 Aug 2023
    गिफ्ट निफ्टी की पॉजिटिव शुरुआत

    गिफ्ट निफ्टी के रुझान भी भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स के लिए हल्की सकारात्मक शुरुआत का संकेत देते हैं. गिफ्ट निफ्टी निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद 19,314.55 की तुलना में लगभग 19,333 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. लगातार दो सत्रों की गिरावट के बाद सोमवार को फ्रंटलाइन इंडेक्स निफ्टी 40 अंक ऊपर बंद हुआ.


  • 08:59 (IST) 29 Aug 2023
    वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव संकेत

    पॉजिटिव वैश्विक संकेतों के बीच आज यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार हरे रंग में खुल सकते हैं.


  • Stock Market Stock Markets Sensex