/financial-express-hindi/media/post_banners/ZgySH7e69z8IGvxzEPFR.jpg)
Stock Market Closed: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है.
Stock Market Closed: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूआत हरे रंग में हुई और क्लोजिंग गिरावट पर हुई. सेंसेक्स में करीब 70 अंकों की गिरावट दिखी है तो निफ्टी भी 19740 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. निफ्टी पर बैंक, ऑटो और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में, जबकि मेटल, फार्मा और आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.
फिलहाल सेंसेक्स में 70 अंकों की गिरावट रही है और यह 66,460 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 20 अंक टूटकर 19730 के लेवल पर बंद हुआ है. NTPC, COALINDIA, TECHM और HCLTECH के शेयर टॉप गेनर रहे, जबकि POWERGRID, HEROMOTOCO और टॉप लूजर में शामिल रहे.
दूसरी तरफ, एशियाई बाजार आज हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.01 फीसदी, दक्षिण कोरिया का KOSPI 1.2 फीसदी, हांगकांग का हैंग सेंग 0.71 फीसदी, जापान का निक्केई 225 0.48 फीसदीऔर एशिया डॉव 0.17 फीसदी बढ़ा. अमेरिकी बाजार रातोंरात हरे रंग में समाप्त हुआ. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (डीजेआईए) 0.2 फीसदी, एसएंडपी 500 0.15 फीसदी और टेक-हैवी नैस्डैक 0.21 फीसदी बढ़ा.
सोमवार को एनएसई निफ्टी 50 107.75 अंक या 0.55 फीसदी बढ़कर 19,753.80 पर और बीएसई सेंसेक्स 367.47 अंक या 0.56 फीसदी उछलकर 66,527.67 पर पहुंच गया था. बैंक निफ्टी 183 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 45,651.10 पर, निफ्टी ऑटो 1.2 फीसदी उछल गया. दूसरी तह, निफ्टी आईटी 1.49 फीसदी बढ़ गया जबकि निफ्टी एफएमसीजी 0.69 फीसदी गिर गया था.
- 15:56 (IST) 01 Aug 2023टॉप गेनर/टॉप लूजर
NTPC, COALINDIA, TECHM और HCLTECH के शेयर टॉप गेनर रहे, जबकि POWERGRID, HEROMOTOCO और टॉप लूजर में शामिल रहे.
- 15:55 (IST) 01 Aug 2023फार्मा और आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद
आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. निफ्टी पर बैंक, ऑटो और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में, जबकि मेटल, फार्मा और आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.
- 15:54 (IST) 01 Aug 2023गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूआत हरे रंग में हुई और क्लोजिंग गिरावट पर हुई. सेंसेक्स में करीब 70 अंकों की गिरावट दिखी है तो निफ्टी भी 19740 के नीचे आ गया है.
- 15:54 (IST) 01 Aug 2023गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूआत हरे रंग में हुई और क्लोजिंग गिरावट पर हुई. सेंसेक्स में करीब 70 अंकों की गिरावट दिखी है तो निफ्टी भी 19740 के नीचे आ गया है.
- 13:59 (IST) 01 Aug 2023पवन मुंजाल के आवास पर ईडी की छापेमारी के बाद हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 3% गिरा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी ने हीरो मोटो के चेयरमैन पवन मुंजाल के आवास पर छापा मारा और डीआरआई मामले का संज्ञान लिया. डीआरआई ने पवन मुंजाल के करीबी को अघोषित विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा था. हीरो मोटोकॉर्प के शेयर की कीमत 3% गिरकर 3,106.20 रुपये पर आ गई.
- 12:42 (IST) 01 Aug 2023गेल के शेयर 3% बढ़े
सार्वजनिक क्षेत्र के एंटरप्राइज गेल के शेयर की कीमतों में बढ़त जारी है. आज कंपनी के शेयर 2.7% उपर चढ़े.
- 11:40 (IST) 01 Aug 2023सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
वैश्विक स्तर पर मिल रहे पॉजिटिव संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार हरे रंग में खुला. हालांकि शुरूआती बढ़त बाजार में ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रहा और बाद में निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में गिरावट दर्ज की गई. फिलहाल निफ्टी 19750 के नीचे और सेंसेक्स 30 अंक गिरकर 66490 पर कारोबार कर रहा है.
- 11:40 (IST) 01 Aug 2023RIL ने ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के साथ साइन किया एमओयू
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने ऑस्ट्रेलिया में रिन्यूएबल एनर्जी और डीकार्बोनाइजेशन इक्विपमेंट के निर्माण के लिए ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं.
- 09:37 (IST) 01 Aug 2023FII/DII डेटा
एनएसई पर उपलब्ध पआंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 31 जुलाई को शुद्ध रूप से 701.17 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने शुद्ध रूप से 2,488.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:26 (IST) 01 Aug 2023हरे रंग में खुला भारतीय शेयर बाजार
वैश्विक स्तर पर मिल रहे पॉजिटिव संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार हरे रंग में खुला. फिलहाल निफ्टी 19774 पर और सेंसेक्स 55 अंक बढ़कर 66583 पर कारोबार कर रहा है.
- 08:39 (IST) 01 Aug 2023एशियाई बाजार में भी पॉजिटिव ट्रिगर
एशियाई बाजार भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.01 फीसदी, दक्षिण कोरिया का KOSPI 1.2 फीसदी, हांगकांग का हैंग सेंग 0.71 फीसदी, जापान का निक्केई 225 0.48 फीसदीऔर एशिया डॉव 0.17 फीसदी बढ़ा.
- 08:39 (IST) 01 Aug 2023हरे रंग में बंद हुआ अमेरिकी बाजार
अमेरिकी बाजार रातोंरात हरे रंग में समाप्त हुआ. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (डीजेआईए) 0.2 फीसदी, एसएंडपी 500 0.15 फीसदी और टेक-हैवी नैस्डैक 0.21 फीसदी बढ़ा.