/financial-express-hindi/media/post_banners/HCM3MFmqyeq1yWLCikjM.jpg)
Stock Market closed: Stock Market Closed: आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं
Stock Market Closed: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिली. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा तेजी देखने को मिली है. जबकि निफ्टी भी 19564 के करीब बंद हुआ है.
आज के कारोबार में निफ्टी पर सभी इंडेक्स हरे निशान बैंक में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 502 (+0.77%) अंकों की तेजी रही है और यह 66,060 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 150 (0.78%) अंक बढ़कर 19564 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TCS, INFY, TECHM LTIM और HCLTECH शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HDFCLIFE, DRREDDY, POWERGRID, TITAN और ULTRACEMCO शामिल हैं
दूसरी तरफ एशियाई बाजार भी ज्यादातर हरे निशान में कारोबार किये. चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.05 फीसदी गिरा, तो वहीं, दक्षिण कोरिया का KOSPI 1.32 फीसदी और हांगकांग का हैंग सेंग 0.24 फीसदी बढ़ा. अमेरिकी बाजार गुरुवार के सत्र को हरे रंग में समाप्त हुआ- डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) 0.14 फीसदी, एसएंडपी 500 0.85 फीसदी और टेक-हैवी नैस्डैक 1.58 फीसदी बढ़ गया. कल यानी गुरुवार के कारोबार में इंट्राडे के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने आलटाइम हाई पर पहुंच गए. गुरुवार को सेंसेक्स ने 66,064.21 का लेवल टच किया, जबकि निफ्टी भी 19567 के लेवल तक पहुंचा. हालांकि बाद में दोनों इंडेक्स टॉप लेवल से गिरावट पर बंद हुए.
- 15:43 (IST) 14 Jul 2023टॉप गेनर्स/टॉप लूजर्स
आज के टॉप गेनर्स में TCS, INFY, TECHM LTIM और HCLTECH शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HDFCLIFE, DRREDDY, POWERGRID, TITAN और ULTRACEMCO शामिल हैं
- 15:43 (IST) 14 Jul 2023निफ्टी और सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद
आज के कारोबार में निफ्टी पर सभी इंडेक्स हरे निशान बैंक में बंद हुए हैं. वहीं, सेंसेक्स में 502 (+0.77%) अंकों की तेजी रही है और यह 66,060 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 150 (0.78%) अंक बढ़कर 19564 के लेवल पर बंद हुआ है.
- 15:41 (IST) 14 Jul 2023भारतीय बाजार में रही आज तेजी
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिली. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा तेजी देखने को मिली है. जबकि निफ्टी भी 19564 के करीब बंद हुआ है.
- 13:03 (IST) 14 Jul 2023रेल विकास निगम को मिला NHAI से अवार्ड
रेल विकास निगम को ओडिशा राज्य में NH-53 के चंडीखोल-पारादीप खंड के 4 से 8 लेन के रिहैबिलिटेशन और अपडेशन के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से पुरस्कार पत्र मिला. इस परियोजना के लिए कुल लागत 808.5 करोड़ रुपये है.
- 13:01 (IST) 14 Jul 2023जुबिलेंट फूडवर्क्स ने लिया यह बड़ा फैसला
जुबिलेंट फूडवर्क्स ने इस वित्त वर्ष में कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 750 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. इस रुपये को लगभग 220 आउटलेट खोलने पर खर्च किया जाएगा. जुबिलेंट फूडवर्क्स में डोमिनोज़ पिज्जा ब्रांड का संचालन करता है,
- 12:58 (IST) 14 Jul 2023जेबीएम ऑटो का शेयर 18% चढ़ा
इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी जेबीएम ऑटो के शेयरों में आज 18% की तेजी आई. यह 52 सप्ताह के नए उच्चतम स्तर 1,548 रुपये पर पहुंच गया है. शेयर में रैली कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों को लगभग 5,000 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिलने के बाद आया है,
- 09:25 (IST) 14 Jul 2023एशियाई बाजार में मिक्स्ड ट्रेंड
एशियाई बाजार ज्यादातर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.05 फीसदी गिरा गया, तो वहीं दक्षिण कोरिया का KOSPI 1.32 फीसदी और हांगकांग का हैंग सेंग 0.24 फीसदी बढ़ा.
- 09:25 (IST) 14 Jul 2023हरे रंग में खुला शेयर बाजार
मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच आज यानी गुरुवार को शेयर बाजार पॉजिटीव नोट पर खुले. फिलहाल NSE निफ्टी 56 अंक बढ़कर 19470 पर और BSE सेंसेक्स 190 अंक बढ़कर 65750 पर कारोबार कर रहा है.
- 08:52 (IST) 14 Jul 2023बंधन बैंक आज करेगा नतीजों का एलान
बंधन बैंक के शेयर फोकस में होंगे क्योंकि लेंडर्स 14 जुलाई को चालू वित्तीय वर्ष के लिए अपनी पहली तिमाही आय की घोषणा करने के लिए तैयार है.
- 08:51 (IST) 14 Jul 2023विप्रो का मुनाफा बढ़ा
आईटी प्रमुख विप्रो ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 2870.10 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की समान अवधि के 2563.60 करोड़ रुपये की तुलना में 12 फीसदी अधिक है.
- 08:50 (IST) 14 Jul 2023हरे रंग में बंद हुआ अमेरिकी बाजार
अमेरिकी बाजार गुरुवार के सत्र को हरे रंग में समाप्त हुआ- डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) 0.14 फीसदी, एसएंडपी 500 0.85 फीसदी और टेक-हैवी नैस्डैक 1.58 फीसदी बढ़ गया.
- 08:49 (IST) 14 Jul 2023एशियाई बाजार में मिक्स्ड ट्रेंड
एशियाई बाजार ज्यादातर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.05 फीसदी गिरा गया, तो वहीं दक्षिण कोरिया का KOSPI 1.32 फीसदी और हांगकांग का हैंग सेंग 0.24 फीसदी बढ़ा.