scorecardresearch

Stock Market Closed: सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी 18,200 पर बंद,  ADANIPORT, ADANIENT टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स में रहा DIVISLAB

Stock Market Closed: पॉजिटिव वैश्विक संकेतों के बीच आज भारतीय स्टॉक मार्केट आज बढ़त के साथ बंद हुआ.

Stock Market Closed: पॉजिटिव वैश्विक संकेतों के बीच आज भारतीय स्टॉक मार्केट आज बढ़त के साथ बंद हुआ.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
stock-market

Stock Market Closed: आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत होकर बंद हुए हैं

Stock Market Closed: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज में आज बढ़त देखने को मिला. पिछले तीन दिनों से बाजार में गिरावट देखा जा रहा था लेकिन आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स में 300 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली है. जबकि निफ्टी भी 18,134 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मेटल और ऑटो इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. ग्‍लोबल संकेतों की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में आज सकारात्मक रुख देखने को मिला. फिलहाल सेंसेक्‍स में 300 (+0.48%) अंकों की तेजी रही है और यह 61730 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 70 (+0.41%) अंक बढ़कर 18200  के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ADANIPORT, ADANIENT, TATAMOTORS, TECHM और INFY शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में DIVISLAB, BRITANNIA और NTPC शामिल हैं.

दूसरी तरफ, सिंगापुर एक्सचेंज (SGX) आज सुबह के कारोबार में 18 अंक या 0.10 फीसदी बढ़ा 18,196.5 पर कारोबार कर रहा था. एशियाई बाजार मिश्रित कारोबार कर रहे थे. हांगकांग का हैंग सेंग 1.31 फीसदी, चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.65 फीसदी गिर गया, वहीं, दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.48 फीसदी और जापान का निक्केई 225 1 फीसदी लुढ़क गया. अमेरिकी बाजार ने रात भर के सत्र को हरे रंग में खत्म किया. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (डीजेआईए) 0.34 फीसदी, एसएंडपी 500 0.94 फीसदी और टेक-हैवी नैस्डैक 1.51 फीसदी लुढ़क गया. बाजार में पिछले तीन दिन से गिरावट देखी जा रही है. कल सुबह मार्केट बढ़त के साथ खुला था लेकिन क्लोजिंग के दौरान मार्केट लाल रंग में बंद हुआ. गुरुवार को एनएक्स एक्सेस 50 51.8 अंक या 0.28 फीसदी गिरकर 18,129.95 पर और बीएसई सेंसेक्स 128 अंक या 0.21 फीसदी गिरकर 61,431.74 पर आ गया था.

Advertisment

  • 15:43 (IST) 19 May 2023
    टॉप गेनर्स/टॉप लूजर्स

    आज के टॉप गेनर्स में ADANIPORT, ADANIENT, TATAMOTORS, TECHM और INFY शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में DIVISLAB, BRITANNIA और NTPC शामिल हैं.


  • 15:42 (IST) 19 May 2023
    एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में हुए बंद

    आज के कारोबार में निफ्टी पर एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मेटल और ऑटो इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए


  • 15:41 (IST) 19 May 2023
    बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

    मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज में आज बढ़त देखने को मिला. पिछले तीन दिनों से बाजार में गिरावट देखा जा रहा था लेकिन आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स में 300 (+0.48%) अंकों की तेजी रही है और यह 61730 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 70 (+0.41%) अंक बढ़कर 18200 के लेवल पर बंद हुआ है.


  • 15:20 (IST) 19 May 2023
    शेयर बाजार में फिर से उछाल

    मजबूत वैश्विक संकेतों के भारतीय शेयर बाजार में उठा-पठक देखने को मिल रहा है. दिन में दो बार सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के बाद बढ़े हैं. फिलहाल NSE निफ्टी 80 अंक बढ़कर 18210 पर और BSE सेंसेक्स 310 अंक उठकर 61,743 पर कारोबार कर रहा है.


  • 13:50 (IST) 19 May 2023
    DGCA ने स्पाइसजेट के तीन विमानों का रजिस्ट्रेशन किया रद्द


    DGCA ने स्पाइसजेट के तीन विमानों का रजिस्ट्रेशन किया रद्द कर दिया है. एयरलाइन कंपनी का कहना है कि रेगुलेटरी बॉडी ने 5 विमानों की डी-रजिस्ट्रेशन के लिए डाला है.अभी दो विमानों को ऑपरेशन से


  • 10:39 (IST) 19 May 2023
    निफ्टी आईटी 1% से अधिक उछला

    निफ्टी आईटी 328.50 अंक या 1.18% उछलकर 28,221.05 पर पहुंच गया. टॉप गेनर्स में एचसीएल टेक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, परसिस्टेंट और एलटीआईएम थे, जबकि कोई हारने वाला नहीं था.


  • 09:59 (IST) 19 May 2023
    बढ़त के बाद शेयर मार्केट में गिरावट

    पॉजिटिव वैश्विक संकेतों के बीच आज भारतीय स्टॉक मार्केट आज हरे रंग में खुला. हालांकि ये बढ़त ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रही. फिलहाल NSE निफ्टी 36 अंक गिरकर 18090 पर और BSE सेंसेक्स 90 अंक गिरकर 61,343 पर कारोबार कर रहा है.


  • 09:58 (IST) 19 May 2023
    पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में करीब 2 फीसदी की गिरावट

    पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर की कीमत आज 1.61% गिरकर 472.6 रुपये हो गई, जब कंपनी ने अपने चौथी तिमाही के मुनाफे में लगभग 65% की छलांग लगाई है.


  • 09:25 (IST) 19 May 2023
    बैंक निफ्टी 43900 के नीचे, निफ्टी आईटी 150 अंक ऊपर

    सेक्टोरल इंडेक्स में, बैंक निफ्टी 142.95 अंक या 0.33 फीसदी चढ़कर 43,895.25 पर और निफ्टी आईटी 158 अंक या 0.57 फीसदी बढ़कर 28,050.55 पर पहुंच गया.


  • 09:21 (IST) 19 May 2023
    शेयर बाजार में बढ़त

    मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच आज यानी गुरुवार को शेयर बाजार पॉजिटीव नोट पर खुले. फिलहाल NSE निफ्टी 26 अंक बढ़कर 18156 पर और BSE सेंसेक्स 102 अंक बढ़कर 61533 पर कारोबार कर रहा है.


  • 08:56 (IST) 19 May 2023
    एशियाई बाजार में मिले-जुले संकेत

    हांगकांग का हैंग सेंग 1.31 फीसदी, चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.65 फीसदी गिर गया, वहीं, दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.48 फीसदी और जापान का निक्केई 225 1% लुढ़क गया.


  • 08:55 (IST) 19 May 2023
    अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद

    अमेरिकी बाजार ने रात भर के सत्र को हरे रंग में खत्म किया. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (डीजेआईए) 0.34 फीसदी, एसएंडपी 500 0.94 फीसदी और टेक-हैवी नैस्डैक 1.51 फीसदी लुढ़क गया.


  • 08:55 (IST) 19 May 2023
    आज पॉजिटिव नोट पर खुल सकता है मार्केट

    पॉजिटिव वैश्विक संकेतों के बीच आज भारतीय स्टॉक मार्केट आज हरे रंग में खुल सकता है. सिंगापुर परिवर्तन (SGX) आज सुबह के कारोबार में 18 अंक या 0.10 फीसदी बढ़ा 18,196.5 पर कारोबार कर रहा था.


  • 08:55 (IST) 19 May 2023
    लगातार तीन दिन से गिरावट जारी

    बाजार में पिछले तीन दिन से गिरावट देखी जा रही है. कल सुबह मार्केट बढ़त के साथ खुला था लेकिन क्लोजिंग के दौरान मार्केट लाल रंग में बंद हुआ.


  • 08:54 (IST) 19 May 2023
    कल गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

    कल यानी गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स में 120 (-0.21%) अंकों की गिरावट रही है और यह 61,431 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 47.25 (-0.26%) अंक गिरकर 18,134 के लेवल पर बंद हुआ है.


Stock Market Nifty Sensex