/financial-express-hindi/media/post_banners/m4Q0nwes6vat3yjwHHNh.webp)
Share Market Closed: गिफ्ट निफ्टी ने बुधवार के शुरुआती कारोबारी सत्र के दौरान 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 19,660 पर कारोबार किया.
Stock Market Closed: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की तेजी रही है, जबकि निफ्टी 19610 के पार हो गया है. आज के कारोबार में निफ्टी पर फार्मा और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, ऑटो, आईटी और मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 100 अंकों की तेजी रही है और यह 65880 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 36 अंक बढ़कर 19611 के लेवल पर बंद हुआ है. टॉप गेनर्स में TATACONSUM, DIVISLAB शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATASTEEL, HINDALCO शामिल हैं.
वॉल स्ट्रीट के तीन प्रमुख औसत मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए, क्योंकि तेल की कीमतों के साथ-साथ ट्रेजरी की पैदावार में बढ़ोतरी हुई. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.56 फीसदी की गिरावट आई, एसएंडपी 500 में 0.42 फीसदी की गिरावट आई जबकि टेक-हैवी नैस्डैक इंडेक्स मंगलवार को 0.08 फीसदी गिर गया. बुधवार को एशियाई-प्रशांत बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. चीनी सूचकांकों में मामूली गिरावट का सामना करना पड़ा, शंघाई कंपोजिट में 0.6 फीसदी की गिरावट और शेन्ज़ेन कंपोनेंट में 0.53 फीसदी की गिरावट देखी गई. जापान में, निक्केई-225 में 0.31% की मामूली गिरावट देखी गई. इस बीच, हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक में 1.28 फीसदी की गिरावट आई. दक्षिण कोरिया के KOSPI में भी 0.32% की कमी देखी गई, हालांकि यह छोटी थी.
गिफ्ट निफ्टी ने बुधवार के शुरुआती कारोबारी सत्र के दौरान 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 19,660 पर कारोबार किया, जो घरेलू सूचकांक एनएसई निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स के लिए सपाट शुरुआत का संकेत देता है. भारतीय इक्विटी सूचकांक एनएसई निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स दो दिन की बढ़त का सिलसिला जारी रखते हुए मंगलवार को हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी 50 0.2 फीसदी बढ़कर 19,574.90 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 150 अंक बढ़कर 65,780.26 पर बंद हुआ.
- 15:41 (IST) 06 Sep 2023फार्मा और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स हरे निशान में बंद
आज के कारोबार में निफ्टी पर फार्मा और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, ऑटो, आईटी और मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 100 अंकों की तेजी रही है और यह 65880 के लेवल पर बंद हुआ है.
- 15:40 (IST) 06 Sep 2023टॉप गेनर्स/टॉप लूजर्स
टॉप गेनर्स में TATACONSUM, DIVISLAB शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATASTEEL, HINDALCO शामिल हैं.
- 15:39 (IST) 06 Sep 2023हरे रंग में बंद हुआ शेयर बाजार
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की तेजी रही है, जबकि निफ्टी 19610 के पार हो गया है.
- 13:51 (IST) 06 Sep 2023इंडिगो उड़ानें रद्द
एयरलाइन इंडिगो ने बुधवार को कहा कि यात्रियों को जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ाने रद्द होने के बारे में सूचित कर दिया गया है. इंडिगो की ओर से जारी एक बयान के अनुसार नई दिल्ली में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन 2023 के मद्देनजर इंडिगो आठ से 11 सितंबर 2023 के बीच दिल्ली से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बार की छूट की पेशकश कर रहा है. ग्राहकों को पैसे वापस लेने के साथ ही उड़ानें पुनर्निर्धारित या रद्द करने का विकल्प दिया जा रहा है.
- 13:49 (IST) 06 Sep 2023एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक क्रेडिट कार्ड
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने जेनिथ + सुपर प्रीमियम मेटल क्रेडिट कार्ड पेश किया है, जो इसके ब्रॉडर बैंकिंग समाधानों में एक नई सुविधा है. यह सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड कई विशेष तरह के बेनिफिट देता है. बिना किसी परेशानी या रुकावट के विदेश यात्रा से लेकर अनगिनत मनोरंजन के विकल्पों तक, प्रीमियम लाउंज एक्सेस से लेकर कंसीयज सर्विसेस तक, यह कार्ड सामान्य लेनदेन को बेहद सुविधाजनक बनाता है. एयू जेनिथ + क्रेडिट कार्ड 5000 रुपये के प्रीमियम ब्रांड वाउचर या रिवॉर्ड पॉइंट से लेकर बिना रुकावट विदेशी यात्रा के लिए 0.99% के न्यूनतम फॉरेक्स मार्कअप तक, कई असाधारण बेनेफिट की एक सीरीज प्रदान करता है.
- 13:46 (IST) 06 Sep 2023आईसीआईसीआई लोम्बार्ड 'क्लाउड कॉलिंग' फीचर
भारत की लीडिंग निजी सामान्य बीमा कंपनियों में शामिल आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने अपने लेटेस्ट टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन, "क्लाउड कॉलिंग" (Cloud Calling) सुविधा का अनावरण किया है. इस सुविधा को ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने, क्लेम सेटलमेंट यानी दावों को निपटाने में तेजी लाने और अपने मूल्यवान ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने के लिए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की प्रतिबद्धता के अनुसार मोटर क्लेम प्रॉसेस के दौरान कस्टमर कम्युनिकेशन को नया आकार देने के लिए डिजाइन किया गया है.
- 13:45 (IST) 06 Sep 2023Jupiter Hospital IPO Open
हॉस्पिटल चेन चलाने वाली कंपनी जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल का आईपीओ आज यानी 6 सितंबर, 2023 को खुल गया है. यह आईपीओ निवेश के लिए 8 सितंबर तक खुला रहेगा. आईपीओ का साइज 869 करोड़ का है. वहीं कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 695 रुपये से 735 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने 5 सितंबर, 2023 को एंकर निवेशकों से 260.72 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
- 13:19 (IST) 06 Sep 2023सेंसेक्स 200 अंक गिरा
आज के कारोबार की शुरुआत में निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि थोड़े देर बाद दोनों इंडेक्स हरे निशान में आ गए लेकि। यह बढ़त ज्यादा देर बरकरार नहीं रह सका. फिलहाल सेंसेक्स 217 अंक गिरकर 65562 और 60 अंक गिरकर 19500 के आस-पास कारोबार कर रहा है.
- 13:15 (IST) 06 Sep 2023निफ्टी मेटल में 1% से अधिक की गिरावट
निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.12% की गिरावट आई, जो सेक्टोरल सूचकांकों में सबसे ज्यादा है. हिंदुस्तान कॉपर, सेल और टाटा स्टील 2% से अधिक की गिरावट के साथ शीर्ष पर रहे.
- 12:02 (IST) 06 Sep 2023पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर
बुधवार यानी 6 सितंबर को नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें काफी हद तक स्थिर रहीं. पिछले कुछ महीनों से पेट्रोल के दाम और डीजल के दाम स्थिर हैं.
- 12:00 (IST) 06 Sep 2023सेंसेक्स 100 अंक गिरा
फिलहाल निफ्टी 35 अंक गिरकर 19500 और सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 65666 अंक पर कारोबार कर रहे हैं.
- 09:50 (IST) 06 Sep 2023Vedanta
वेदांता की मूल कंपनी वेदांता रिसोर्सेज ने कहा कि कोंकोला कॉपर माइंस (केसीएम) का स्वामित्व और नियंत्रण जाम्बिया सरकार ने कंपनी को वापस लौटा दिया है.
- 09:49 (IST) 06 Sep 2023बाज़ार खुला
भारतीय बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 बुधवार को सपाट खुले. निफ्टी 50 मामूली बढ़त के साथ 19,580 के स्तर पर खुला, जबकि सेंसेक्स 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 65,744.19 पर था.
- 09:48 (IST) 06 Sep 2023Crude Oil
पिछले सत्र में 1% से अधिक की वृद्धि दर्ज करने के बाद बुधवार को भी शुरुआती एशियाई व्यापार में तेल की कीमतें बढ़ीं.
- 09:37 (IST) 06 Sep 2023फ्लैट खुला भारतीय शेयर बाजार
मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार फ्लैट खुला. निफ्टी और सेंसेक्स दोनों जगह मामूली गिरावट दर्ज की गई.
- 09:36 (IST) 06 Sep 2023अमेरिकी बाजार में गिरावट
वॉल स्ट्रीट के तीन प्रमुख औसत मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए, क्योंकि तेल की कीमतों के साथ-साथ ट्रेजरी की पैदावार में बढ़ोतरी हुई. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.56 फीसदी की गिरावट आई, एसएंडपी 500 में 0.42 फीसदी की गिरावट आई जबकि टेक-हैवी नैस्डैक इंडेक्स मंगलवार को 0.08 फीसदी गिर गया.
- 09:36 (IST) 06 Sep 2023एशियाई बाजार में नेगेटिव रुख
बुधवार को एशियाई-प्रशांत बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. चीनी सूचकांकों में मामूली गिरावट का सामना करना पड़ा, शंघाई कंपोजिट में 0.6 फीसदी की गिरावट और शेन्ज़ेन कंपोनेंट में 0.53 फीसदी की गिरावट देखी गई. जापान में, निक्केई-225 में 0.31% की मामूली गिरावट देखी गई. इस बीच, हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक में 1.28 फीसदी की गिरावट आई. दक्षिण कोरिया के KOSPI में भी 0.32% की कमी देखी गई, हालाँकि यह छोटी थी.