/financial-express-hindi/media/post_banners/V6ly0LVTeCnZMnGAQUP8.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/qhiRaqpXheNUqepIESoH.jpg)
Stock Market Updates in Hindi: शेयर बाजार की शुरूआत तो तेजी से हुई, लेकिन बाद में बाजार ने पूरी बढ़त गंवा दी. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों ने बाजार का मूड खराब किया, हालांकि आटो शेयरों ने संभालने का काम किया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 81 अंकों की कमजोरी के साथ 31561 के सतर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी फ्लैट 9247 के सतर पर बंद हुआ. हालांकि आज ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. वहीं अब अर्थव्यवस्था धीरे धीरे खोले जाने की उम्मीद से भी बाजार सेंटीमेंट सुबह बेहतर दिख रहे थे. रेलवे ने 12 मई से कुछ रूट पर फिरसे ट्रेन सर्विसेज शुरू करने का एलान किया है. आज शेयर बाजार में मिला जुला कारोबार हुआ है. इस बीच ग्लोबल संकेतों की बात करें तो इकोनॉमी खुलने की उम्मीद में शुक्रवार को डाउ जोंस 455 अंक मजबूत होकर बंद हुआ. आज एशियाई बाजारों में भी तेजी का रुख है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 15 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. हीरो मोटोकॉर्प में 6 फीसदी तेजी रही है. बजाज आटो और मारुति में भी करीब 6 फीसदी तेजी रही. टीसीएस, एचसीएल और अल्ट्राटेक सीमेंट भी टॉप गेनर्स रहे. आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर्स रहे. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में 6 लाल निशान में बंद हुए. आटो इंडेक्स में 4 फीसदी तेजी रही. निफ्टी बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में करीब 2 फीसदी और 1.7 फीसदी गिरावट रही है.