/financial-express-hindi/media/post_banners/OoTTlW6dNCSHeIh8skTs.jpg)
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/9ICBqxNlpBTiTL84PUri.jpg)
Stock Market Update in Hindi: लॉकडाउन पार्ट की आशंका में आज शेयर बाजार में निवेशकों ने बिकवाली की. कल सुबह 10 बजे पीएम नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इस संबोधन में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का एलान किया जाएगा. फिलहाल इसके चलते आज बाजार में बिकवाली रही. सेंसेक्स करीब 470 अंक गिरकर 30,690.02 के सतर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 105 अंक कमजोर होकर 9,006.90 के स्तर पर बंद हुआ. इसके पहले मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में पूरे दिन उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और आटो व रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली है. जबकि फार्मा और मेटल शेयरों में खरीददारी रही. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली थी. वहीं आज प्रमुख एशियाई बाजारों में दबाव देखने को मिल रहा है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. वहीं निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में 9 लाल निशान में बंद हुए हैं. आटो इंडेक्स में करीब 2.5 फीसदी गिरावट है. बैंक निफ्टी में करीब 1.92 फीसदी गिरावट है और यह 19,534.95 के स्तर पर बंद हुआ है. फाइनेंशियल इंडेक्स 2.93 फीसदी टूटा है, जबकि रियल्टी 4 फीसदी से ज्यादा. हालांकि फार्मा इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी है. सेंसेक्स 30 पर एयरटेल में एल एंड टी में करीब 6 फीसदी तेजी रही. वहीं बजाज फाइनेंस में करीब 10 फीसदी गिरावट. महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन और हीरो मोटोकॉर्प भी आज के टॉप लूजर्स हैं.