/financial-express-hindi/media/post_banners/EhFuJ2bYcbzdZEXtj5ne.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/4oRJtXeI8hNRB4IUr4Oa.jpg)
Stock Market Updates in Hindi: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज अच्छा खासा उतार चढ़ाव देखने को मिला. बाजार की शुरूआत तेजी के साथ हुई, लेकिन अंत में यह कमजोर होकर बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 561 अंकों की गिरावट रही और यह 35 हजार के नीचे आकर 34,868.98 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी आज करीब 157 अंक अूटकर 10350 के नीचे आकर 10314 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार में बैंक, मेटल और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही है. एफएमसीजी को छोड़कर हर सेक्टर में गिरावट रही है. इसके पहले मंगलवार को भी शेयर बाजार मजबूत होकर बंद हुआ था. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो मंगलवार को डाउ जोंस में 131.14 अंकों यानी 0.5 फीसदी की तेजी रही और यह 26,156.10 के स्तर पर बंद हुआ. टेक शेयरों में रैली से अमेरिकी बाजार मजबूत हुए. वहीं आज एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देख गया है.
सेंसेक्स 30 के 18 शेयरों में आज तेजी है. एशियन पेंट्स, ITC, NTPC, बजाज फाइनेंस, M&M और टाटा स्टील टॉप गेनर्स हैं. वहीं एचसीएल टेक, पावरग्रिड, एल एंड टी, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी और आईसीआईसीआई बैंक में आज गिरावट है. निफ्टी पर फार्मा और रियल्टी को छोड़कर अन्य सभी 9 प्रमुख इंडेक्स में तेजी है. आटो इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी है. जबकि सरकारी बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी तेजी दिख रही है. मेटल इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स में भी बढ़त है.