/financial-express-hindi/media/post_banners/49oSlkdU1vVXSnPiOmIz.jpg)
The stocks that could be included in MSCI India range from pharma majors to consumer giants and engineering firms.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/EXXw9VAu1xffytS9DoFv.jpg)
Stock Market Update in Hindi: घरेलू शेयर बाजार आज अपनी पूरी बढ़त गंवाकर लाल निशान में बंद हुआ. आईएमडी ने आज मानूसन सामान्य रहने का अनुमान जताया है. वहीं सरकार ने रूरल सेक्टर को लॉकडाउन में छूट देकर राहत दी. हालांकि बाजार ने इन सेंटीमेंट का स्वागत नहीं किया. सेंसेक्स उपरी स्तरों से 800 अंक टूटकर बंद हुआ. निफ्टी भी उपरी स्तरों से 100 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स पिछले बंद भाव से 310 अंकों की कमजोरी के साथ 30,379.81 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में 53 अंकों की गिरावट रही और यह 8941 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में भी गिरावट आ गई, जबकि शुरूआत में शेयरों में तेजी आई थी. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद से अमेरिकी बाजार मंगलवार को मजबूत होकर बंद हुए. डाउ जोंस में 559 अंकों की तेजी रही. वहीं आज एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार रहा है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 18 शेयरों में गिरावट रही है. कोटक बैंक में 6 फीसदी गिरावट रही. हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और मारुति आज के टॉप लूजर्स रहे. आज एचयूएल में 6 फीसदी तेजी रही. एचसीएल टेक, आईटीसी, नेस्ले इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट में तेजी रही. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में 6 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा कमजोरी आई. जबकि एफएमसीजी इंडेक्स में 4 फीसदी तेजी रही. आईटी और फार्मा भी बढ़त के साथ बंद हुए.