/financial-express-hindi/media/post_banners/MTpknBelmxEwT8hEvb9K.jpg)
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ohoFIfROGm7N9skQhap0.jpg)
Stock Market Update in Hindi: राहत पैकेज की उम्मीद से बाजार में निचले सतरों से भी रिकवरी आई है. कारोबार कं अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स 223 अंक मजबूत होकर 30,602.61 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 68 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 8,992.80 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में एफएमसीजी और आईटी को छोड़कर ज्यादातर सेक्टर में तेजी रही है. बैंक, आटो, फाइनेंशियल, मेटल और फार्मा इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. बुधवार को आईएमडी ने इस साल देश में 100 फीसदी मानसून की उम्मीद जताई है. वहीं बाजार को सरकार से किसी भी वक्त राहत पैकेज की उम्मीद जताई है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो कॉरपोरेट अर्निंग कमजोर रहने और खराब आर्थिक डाटा आने के चलते बुधवार को डाउ जोंस में 445 अंकों की गिरावट रही. एशियाई बाजारों में आज दबाव देखने को मिला है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 20 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, एलएंडटी, एसबीआई और सनफार्मा आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, एचयूएल और इंफोसिस आज के टॉप लूजर्स रहे. निफ्टी पर 11 प्रमुख इंडेक्स में 9 हरे निशान में बंद हुए. आईटी और एफएमसीजी में 1.88 फीसदी और 0.59 फीसदी गिरावट रही. निफ्टी बैंक 1.80 फीसदी मजबूत हुआ. आटो, फार्मा और फाइनेंशियल इंडेक्स 1.78 फीसदी तक मजबूत हुए.