/financial-express-hindi/media/post_banners/she3KgUI2scM395SmZQa.jpg)
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/v5ezexwGEfEKQvkwji1G.jpg)
Stock Market in Hindi: रिजर्व बैंक ने कोविड 19 महामारी से देश की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए कई बड़े एलान किए हैं. इसमें एनबीएफसी और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को राहत देने के ​अलावा सिस्टम में लिक्विउिटी बढ़ाने के साथ फाइनेंशियन कंडीशन बेहतर करने के उपाय शामिल हैं. शेयर बाजार ने आरबीआई के एलानों पर अच्छा रिस्पांस दिया है. पहले तो एलानों के बाद बाजार ने अपनी शुरूआती बढ़त गंवाई, लेकिन बाद में इसमें तेजी आ गई. फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स करीब 986 अंक मजबूत होकर 31,588.72 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 298 अंकों की तेजी के साथ 9291 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बाजार में अच्छी रैली देखने को मिल रही है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही है. निफ्टी बैंक 7 फीसदी मजबूत हुआ है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 23 शेयरों में तेजी है. आज एक्सिस बैंक में 14 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 10 फीसदी तेजी रही है. इंडसइंड बैंक 9 फीसदी और मारुति में 7 फीसदी तेजी रही. TCS में 5 फीसदी और कोटक बैंक में भी 5 फीसदी की तेजी देखी गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज में आज 5 फीसदी के करीब तेजी रही है. निफ्टी पर 11 प्रमुख इंडेक्स में 9 हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी बैंक में 7 फीसदी तेजी रही है. फाइनेंशियल इंडेक्स भी 5.74 फीसदी मजबूत हुआ है. एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स में गिरावट रही. आटो, आईटी, मेटल और रियल्टी भी मजबूत होकर बंद हुए.