/financial-express-hindi/media/post_banners/1RAlb3uq4V0q6MzpNkmo.jpg)
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/2mIsDv2uPY0N3VnyvHnu.jpg)
Stock Market Update in Hindi: क्रूड में भारी गिरावट ने दुनियाभर के बाजारों का मूड बिगाड़ दिया है. इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी दिखा है. आज पूरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट रही है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 1011 अंक टूट गया है और यह 30,636.71 के सतर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 280 अंकों की गिरावट रही है और यह 9000 के नीचे 8981 के स्तर पर बंद हुआ. बता दें कि सोमवार को अमेरिकी क्रूड का भाव प्रति बैरल माइनल 37 डॉलर चला गया था. आज बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है. बैंक, फाइनेंस, आटो, मेटल और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली रही है. फार्मा शेयरों में बढ़त दिखी है. वहीं राहत पैकेज मिलने की उम्मीद से शुगर स्टॉक में भी हलचल रही. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो सोमवार को डाउ जोंस 592 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी बिकवाली रही है.
सेंसेक्स 30 के आज सभी 26 शेयरों में गिरावट रही है. इंडसइंड बैंक 12 फीसदी टूटा है ताक बजाज फाइनेंस में 9 फीसदी गिरावट रही है. आईसीआईसीआई बैंक में 8 फीसदी और एक्सिस बैंक में 6 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील में 7 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है. वहीं निफ्टी पर 11 में से प्रमुख 10 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी बैंक में 5 फीसदी गिरावट रही है और यह 19,409.35 के सतर पर बंद हुआ. आटो इंडेक्स में भी 5 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही. फाइनेंशियल इंडेक्स में 4 फीसदी और मेटल में भी 5 फीसदी गिरावट रही. हालांकि फार्मा इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ है.