/financial-express-hindi/media/post_banners/b2YKAIT7RiGmNSaKizsy.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/N3ATIP5pYmmp0uneV5ZX.jpg)
Stock Market Update in Hindi: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार रिकलायंस इंडस्ट्रीज के दम पर मजबूत होकर बंद हुआ. आज के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज में अपर सर्किट लगा और यह 10 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. असल में फेसबुक ने आरआईएल के टेलिकॉम आर्म जियो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 43574 करोड़ के निवेश का एलान किया है. फिलहाल सेंसेक्स में 743 अंकों की तेजी है और यह 31,379.55 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी करीब 206 अंकों की तेजी के साथ 9187 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बाजार में बाजार शुरूआती दबाव से उबर गया और अंत में कई सेक्टर में तेजी आई. बैंक, आटो, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में खरीददारी रही. फार्मा और रियल्टी इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 26 शेयरों में तेजी दिख रही है. आरआईएल 10 फीसदी मजबूत हुआ है. एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, मारुति, नेस्ले इंडिया और हीरो मोटोकॉर्प आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं, ओएनजीसी, एल एंड टी, एचडीएफी और पावरग्रिड आज के टॉप लूजर्स रहे हैं. निफ्टी पर प्रमुख 11 में से 8 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी बैंक में 1.5 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. आटो में 2.5 फीसदी, फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 फीसदी तेजी रही है. आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही. जबकि मीडिया इंडेक्स 6 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है.