scorecardresearch

बाजार में रौनक: सेंसेक्स 484 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 9300 के पार; IT शेयरों में तेजी, कोटक महिंद्रा 8% चढ़ा

Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

author-image
FE Online
New Update
Share Market Live, Stock Market Live, Nifty Live, NSE live, BSE live, Live Market Update, Market Today, stock market update in hindi, स्टॉक मार्केट, शेयर बाजार, Indian Share Market Live, Indian Stock Market Live, सेंसेक्स, निफ्टी

Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

Share Market Live, Stock Market Live, Nifty Live, NSE live, BSE live, Live Market Update, Market Today, stock market update in hindi, स्टॉक मार्केट, शेयर बाजार, Indian Share Market Live, Indian Stock Market Live, सेंसेक्स, निफ्टी Stock Market: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

Stock Market Update in Hindi: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच वीकली एक्सपायरी से पहले घरेलू शेयर बाजार में आज रौनक रही. कारोबार के अंत में सेंसेकस और निफ्टी मजबूती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में आज 484 अंकों की तेजी दिख रही है और यह 31,863.08 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 127 अंकों की तेजी के साथ 9,313.90 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में एफएमसीजी को छोड़कर सभी प्रमुख सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में आ गए. हालांकि सरकारी बैंकों में भी दबाव दिखा. आईटी इंडेक्स में 4 फीसदी से ज्यादा तेजी रही. क्रूड की कीमतों में रिकवरी के बाद आज ओएनजीसी में 3 फीसदी के करीब तेजी दिखी है. इसके पहले बुधवार को आरआईएज में शानदार तेजी के चलते बाजार मजबूत होकर बंद हुए थे. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो बुधवार को 3 दिन बाद अमेरिकी बाजारों में तेजी रही और डाउ जोंस 2 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिला.

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 16 शेयरों में तेजी है. कोटक बैंक में 8 फीसदी और टीसीएस में 5 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक और ओएनजीसी भी आज के टॉप गेनर्स रहे. टाइटन कंपनी, एचयूएल, पावरग्रिड, एनटीपीसी और एल एंड टी आज के टॉप लूजर्स रहे हैं. निफ्टी पर 11 में से 9 प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में भी 2 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है.

Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex