/financial-express-hindi/media/post_banners/DW2mVdny0xpiCkveDuY5.jpg)
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/LelWV20BPkJdZx9RnMyk.jpg)
Stock Market Update in Hindi: फ्रैंकलिन संकट के बीच RIL ने बाजार में गिरावट थामने की कोशिश की है. कैश की कमी के चलते फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने अपनी 6 डेट स्कीम बंद कर दी है. इससे निवेशक सतर्क हैं. हालांकि आरआईएल में आज 4 फीसदी की तेजी आई है और मार्केट कैप 9 हजार करोड़ के पार चला गया है. आरआईल में तेजी ने बाजार की गिरावट को थामने की कोशिश की है. फिलहाल सेंसेक्स करीब 536 अंक गिरकर 31,327.22 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 139 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ है और 9,174.80 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में बैंक, रियल्टी और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. बजाज फाइनेंस 9 फीसदी टूटा है. फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर दबाव में बंद हुए. इसके पहले गुरूवार को शेयर बाजार में रौनक दिखी थी. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में उपरी स्तरों से गिरावट आई और तीनों प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. वहीं आज एशियाई बाजार कमजोर दिखे हैं.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. बजाज फाइनेंस में आज 9 फीसदी गिरावट रही है. इंडसइंड बैंक 7 फीसदी और एक्सिस बैंक 6 फीसदी टूटा है. आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी भी 5 फीसदी टूटकर बंद हुए. वहीं, आरआईएल, सनफार्मा, हीरो मोटोकॉर्प और एल एंड टी में तेजी है. निफ्टी पर प्रमुख 11 में से 10 इंडेक्स लाल निशान में हैं. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. रियल्टभ्ए इंडेक्स 4 फीसदी टूटा है. फार्मा में 1 फीसदी बढ़त रही है.