scorecardresearch

एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 997 अंक मजबूत, निफ्टी 9850 के पार बंद; निवेशकों की 3.15 लाख करोड़ बढ़ी दौलत

Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

author-image
FE Online
New Update
एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 997 अंक मजबूत, निफ्टी 9850 के पार बंद; निवेशकों की 3.15 लाख करोड़ बढ़ी दौलत

Share Market Live, Stock Market Live, Nifty Live, NSE live, BSE live, Live Market Update, Market Today, stock market update in hindi, स्टॉक मार्केट, शेयर बाजार, Indian Share Market Live, Indian Stock Market Live, बीएसई, एनएसई, सेंसेक्स, निफ्टी Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

Stock Market Update in Hindi: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज एक्सपायरी वाले दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में पूरे दिन अच्छी तेजी रही है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 997 अंक मजबूत होकर 33,717.62 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 299 अंकों की तेजी के साथ 9852 के स्तर पर बंद हुआ. आज लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. बाजार को मजबूत ग्लोबल संकेतों का भी सहारा मिला है. बुधवार को यूएस फेड ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया. ग्लोबल इकोनॉमी खुलने से क्रूड की कीमतों में तेजी आई. रुपये में लगातार मजबूती आ रही है. बुधवार को डाउ जोंस 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी तेजी रही है.

निवेशकों की दौलत 3.16 लाख करोड़ बढ़ी

सेंसेक्स में 997 अंकों की तेजी के साथ आज बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 1,29,39,082.75 हो गया. वहीं, बुधवार को यह 1,26,21,049 पर बंद हुआ था. इस तरह से 1 दिन में मार्केट कैप में करीब 3.16 लाख करोड़ की बढ़ोत्तरी देखी गई. वहीं पिछले 4 दिन की बात करें तो बीते शुक्रवार को मार्केट कैप 1,21,73,452.47 करोड़ था. यानी 4 दिन में करीब 7.5 लाख करोड़ दौलत निवेशकों की बढ़ गई है.

Advertisment

आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा खरीददारी दिखी है. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में 9 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. बैंक, आटो, फाइनेंशियल, आईटी और मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी से 7 फीसदी तक मजबूती देखने को मिली. आईटी इंडेक्स 5 फीसदी, आटो 6 फीदी और मेटल में 7 फीसदी तेजी रही. एफएमसजी और रियल्टी भी मजबूत हुए हैं. सिर्फ फार्मा में दबाव रहा है. सेंसेक्स 30 के 26 शेयरों में तेजी रही है. ओएनजीसी में 13 फीसदी और एचसीएल टेक में 11 फीसदी तेजी रही. हीरो मोटोकॉर्प में 9 फीसदी और टीसीएस में 6 फीसदी तेजी रही. नतीजों के पहले आरआईएल में 2 फीसदी से तेजी है. सनफार्मा और एचयूएल में दबाव रहा है.

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex