/financial-express-hindi/media/post_banners/fcSHQ2KO23n6L5UI92pz.jpg)
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/5KXiosK8pGbMLcuJsU8f.jpg)
Stock Market Update in Hindi: लॉकडाउन के बीच आज कई कारोबार को छूट मिली है. हालांकि बाजार में इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. बल्कि लॉकडाउन बढ़ाए जाने से निवेशक निराश हुए हैं. लगातार 4 दिनों की तेजी के बाद शेयर बाजार में आज चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 2002 अंक टूट गया है और यह 31,715.35 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 555 अंक टूटकर 9,305.10 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक, फाइनेंशियल और आटो शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखी गई है. अमेरिका में खराब कॉरपोरेट नतीजों से अर्थव्यवस्था को लेकर अनिश्चितता बढ़ी है. बर्कशायर हैथवे को करीब 5000 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है. वहीं शुक्रवार को डाउ जोंस 622 अंकों से ज्यादा टूटकर बंद हुआ. आज एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आईसीआईसीआई बैंक में 11 फीसदी और बजाज फाइनेंस 0 एचडीएफसी में 10 फीसदी गिरावट है. इंडसइंड बैंक भी 9.5 फीसदी टूटा है. एक्सिस बैंक और मारुति में 9 फीसदी तक गिरावट है. सिर्फ एयरटेल और सनफार्मा में हल्की तेजी रही है. आरआईएल भी करीब 2 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ है. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में 10 लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी बैंक और आटो इंडेक्स में 8 और 7 फीसदी गिरावट है. फाइनेंशियल इंडेक्स भी करीब 8 फीसदी टूटा है. मेटल इंडेक्स में 7 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. सिर्फ फार्मा इंडेक्स में ही हल्की तेजी रही है. आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी सभी इंडेक्स मजबूत हुए हैं.