scorecardresearch

सेंसेक्स 142 अंक गिरकर बंद, निफ्टी 9200 के नीचे; इंडसइंड बैंक टॉप गेनर, ONGC टॉप लूजर

Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

author-image
FE Online
New Update
Share Market Live, Stock Market Live, Nifty Live, NSE live, BSE live, Live Market Update, Market Today, stock market update in hindi, स्टॉक मार्केट, शेयर बाजार, Indian Share Market Live, Indian Stock Market Live, बीएसई, एनएसई, सेंसेक्स, निफ्टी

Markets have usually rebounded the most in 3-6 months post sharp corrections, making the coming few months crucial for investors who have suffered heavy losses so far this year.

Share Market Live, Stock Market Live, Nifty Live, NSE live, BSE live, Live Market Update, Market Today, stock market update in hindi, स्टॉक मार्केट, शेयर बाजार, Indian Share Market Live, Indian Stock Market Live, बीएसई, एनएसई, सेंसेक्स, निफ्टी Stock Market: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

Stock Market Update in Hindi: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज पूरे दिन दबाव देखने को मिला है. कारोबार में निवेशक सतर्क रहे हैं. बैंक, एफएमसीजी और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली हैं. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स 242 अंकों के करीब कमजोर होकर 31,443.38 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 72 अंक कमजोर होकर 9200 के नीचे 9199 के सतर पर बंद हुआ. बुधवार को शेयर बाजार मजबूत होकर बंद हुआ था. जबकि हफ्ते के पहले 2 दिन बाजार में गिरावट रही थी. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में दबाव देखने को मिला है. अच्छे नतीजों के बाद भी एचसीएल टेक में 1.5 फीसदी गिरावट रही है. आज इंट्रोडे में यस बैंक 20 फीसदी तक मजबूत हुआ. इंडसइंड बेंक टॉप गेनर रहा तो ओएनजीसी टॉप लूजर.

ग्लोबल संकेतों की बात करें तो बुधवार को डाउ जोंस में 218.45 अंकों की गिरावट रही थी. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी दबाव नजर आया है. आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आरआईएल, एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा में तेजी रही है. जबकि ONGC, एनटीपीसी, कोटक बैंक, एयरटेल, टाइटन और बजाज आटो आज के टॉप लूजर्स हैं. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में 9 लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी बैंक, एफएमसीजी और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 फीसदी से 1.5 फीसदी तक गिरावट रही. आईटी इंडेक्स भी 0.8 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ. आटो, फार्मा, मेटल और रियल्टी भी कमजोर रहे.

Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex