/financial-express-hindi/media/post_banners/ihINSGixuLyxdobdpUMQ.jpg)
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/FGrTvCUUlGnRWAixhLVX.jpg)
Stock Market Update In Hindi: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज पूरे दिन उतार चढ़ाव देखने को मिला. बाजार की शुरूआत बुधवार को कमजोरी के साथ हुई, लेकिन बाजार में फिर तेजी लौट आई है. हालांकि कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में आ गए हैं. सेंसेक्स में करीब 173 अंकों की गिरावट रही और यह 29,893.96 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 43 अंक कमजोर होकर 8,748.75 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में फार्मा, आटो और एफएमसीजी शेयरों में तेजी देखने को मिली है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट रही है. आईटी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स भी टूटकर बंद हुए. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो ग्लोबल संकेतों की बात करें तो कोरोना वायरस की चिंता एक बार फिर अमेरिकी बाजारों पर नजर आई और डाउ जोंस 0.12 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ. वहीं, आज एशियाई बाजारों में भी दबाव देखने को मिल रहा है.
आज के कारोबार में निफ्टी पर 11 में से 7 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. वहीं, सेंसेक्स 30 के 15 शेयरों में तेजी रही और 15 में गिरावट. सनफार्मा, NTPC, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी और हीरो मोटोकॉर्प आज के टॉप गेनर्स रहे. जबकि टीसीएस, टाइटन कंपनी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, आईटी और इंफोसिस आज के टॉप लूजर्स रहे.