/financial-express-hindi/media/post_banners/PLqmVYW5pKFM54180I4o.jpg)
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/b0gZQbIYzlZwyNuSRoRS.jpg)
Stock Market Updates in Hindi: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. बाज इंट्राडे में सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूती बनी रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 199 अंकों की तेजी के साथ 31,642.70 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 52 अंकों की तेजी के साथ 9252 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बाजार में मिला जुला रुख देखने को मिला है. एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में अच्छी खरीददारी रही. जबकि मेटल, आटो और बैंक में दबाव देखने को मिला है. विस्ता के साथ जियो के लिए 11367 करोड़ की डील के एलान के बाद आरआईएल में करीब 3.5 फीसदी मजबूती आई है. कारोबार में आरआईएल का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ के पार चला गया. आज एचयूएल में 5 फीसदी के करीब तेजी रही. जबकि एनटीपीसी में 4 फीसदी गिरावट.
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो गुरूवार को एनर्जी और फाइनेंशियल शेयरों में रैली से प्रमुख अमेरिकी बाजारों में तेजी रही. डाउ जोंस 211 अंक मजबूत होकर बंद हुआ. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी तेजी रही है. सेंसेक्स 30 के 15 शेयरों में आज तेजी रही है. एचयूएल, नेस्ले, टेक महिंद्रा, सनफार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस आज के टॉप गेनर्स हैं. वहीं, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और एसबीआई आज के टॉप लूजर्स रहे हैं. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में 7 लाल निशान में बुद हुए हैं. एफएमसीजी, फार्मा में 2 फीसदी और आईटी में 1 फीसदी के करीब तेजी रही. बैंक, आटो, फाइनेंशियल और मेटल में 1.29 फीसदी तक गिरावट रही है.