/financial-express-hindi/media/post_banners/KNKV8T6ZfaPESUMvKWRJ.webp)
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं.
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट रही. निफ्टी में 30 अंकों की गिरावट रही और यह 18052 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, सेंसेक्स की बात करें तो यह 69 अंकों की गिरावट के साथ 60,836 के स्तर पर बंद हुआ.आज सुबह कारोबार शुरू होने के बाद दोनों ही इंडेक्स में तेज गिरावट देखने को मिली थी. एक समय सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा और निफ्टी 50 अंक से अधिक गिर गए थे. आज निफ्टी पर ऑटो, आईटी और मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली और ये लाल निशान पर बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी कंपनियों में रही और ये शेयर 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. हालांकि, बैंक व एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली है.
हैवीवेट शेयरों का हाल
हैवीवेट शेयरों की बात करें तो आज इसका कारोबार मिला-जुला रहा. सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं. वहीं, 16 शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), टाइटन, भारती एयरटेल और टाटा स्टील को के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. एसबीआई में आज सबसे ज्यादा 1.89 फीसदी की तेजी रही. इसके अलावा, टॉप लूजर्स में NTPC, POWERGRID और TECHM शामिल रहे.
इससे पहले अमेरिकी फेडरल रिजर्व के एक्शन के बाद प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिकवाली देखने को मिली. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने लगातार चौथी बार ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की, जिसका असर बाजार पर देखने को मिला. Dow Jones में 505 अंकों की गिरावट रही और यह 32147.76 पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 2.5 फीसदी गिरावट रही, जबकि Nasdaq में 3.33 फीसदी की गिरावट देखी गई. फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल ने कहा है कि इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी आगे भी जारी रहेगी, हालांकि उन्होंने इसकी रफ्तार कम होने के संकेत भी दिए हैं. एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में 0.94 फीसदी की गिरावट है तो निक्केई 225 में भी 0.06 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.29 फीसदी और हैंगसेंग में 2.32 फीसदी कमजोर है. ताइवान वेटेड में लगभग 1 फीसदी की गिरावट है तो कोस्पी भी 0.61 फीसदी कमजोर दिख रहा है. शंघाई कंपोजिट में भी 0.29 फीसदी की गिरावट है.
- 16:25 (IST) 03 Nov 2022टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), टाइटन, भारती एयरटेल और टाटा स्टील को के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. एसबीआई में आज सबसे ज्यादा 1.89 फीसदी की तेजी रही. इसके अलावा, टॉप लूजर्स में NTPC, POWERGRID और TECHM शामिल रहे.
- 16:25 (IST) 03 Nov 2022हैवीवेट शेयरों का क्या है हाल
हैवीवेट शेयरों की बात करें तो आज इसका कारोबार मिला-जुला रहा. सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं. वहीं, 16 शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिली है.
- 16:24 (IST) 03 Nov 2022आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली
सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी कंपनियों में रही और ये शेयर 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. हालांकि, बैंक व एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली है.
- 16:22 (IST) 03 Nov 2022ऑटो, आईटी और मेटल शेयरों में बिकवाली
आज निफ्टी पर ऑटो, आईटी और मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली और ये लाल निशान पर बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी कंपनियों में रही और ये शेयर 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. हालांकि, बैंक व एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली है.
- 16:22 (IST) 03 Nov 2022सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के साथ बंद
आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट रही. निफ्टी में 30 अंकों की गिरावट रही और यह 18052 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, सेंसेक्स की बात करें तो यह 69 अंकों की गिरावट के साथ 60,836 के स्तर पर बंद हुआ.
- 11:12 (IST) 03 Nov 2022इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
एचडीएफसी, हीरो मोटोकॉर्प, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, वोडाफोन आइडिया, अदानी एंटरप्राइजेज, अजंता फार्मा, अमारा राजा बैटरीज, अदानी टोटल गैस, अदानी विल्मर, बैंक ऑफ इंडिया, ब्लू स्टार, कोरोमंडल इंटरनेशनल, देवयानी इंटरनेशनल, इंडियन बैंक, जेके लक्ष्मी सीमेंट, रेमंड, SRF और वेलस्पन कॉर्प आज अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगे.
- 11:12 (IST) 03 Nov 2022रेल विकास निगम
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से कंपनी में 2.02% इक्विटी हिस्सेदारी बेच दी है. इसके साथ, कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी घटकर 6.7% रह गई, जो पहले 8.72% थी.
- 11:12 (IST) 03 Nov 2022JK Paper
पेपर मैन्युफैक्चरर ने अपना अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही कंसोलिडेटेड कारोबार 1,722.63 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो सितंबर FY22 की तिमाही की तुलना में 72% अधिक है.
- 11:12 (IST) 03 Nov 2022Spandana Sphoorty Financial
कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल की प्रबंधन समिति ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर दो सीरीज में 50 करोड़ रुपये तक के नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर जारी करने को मंजूरी दी है.
- 11:12 (IST) 03 Nov 2022विप्रो
दिग्गज आईटी कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसने भारत में एक नई फाइनेंशियल सर्विसेज एडवाइजरी कैपेबिलिटी शुरू की है. Capco, एक विप्रो कंपनी, मुंबई में अपने व्यवसाय के माध्यम से इंडियन फाइनेंशियल सेक्टर सर्विसेज में विप्रो की उपस्थिति को पूरक करेगी ताकि इस सेक्टर के लिए संयुक्त रूप से एंड-टू-एंड ट्रांसफॉर्मेशन सेवाएं प्रदान की जा सके. विप्रो ने पिछले साल मार्च में 1.45 अरब डॉलर में लंदन स्थित कैप्को का अधिग्रहण किया था, जो विप्रो के इतिहास में सबसे बड़ा अधिग्रहण है.
- 11:11 (IST) 03 Nov 2022पंजाब नेशनल बैंक
पीएनबी ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने क्रेडिट ग्रोथ के अनुमान को पहले के अनुमानित 10% से बढ़ाकर 12-13% तक कर दिया है. हाल के महीनों में बढ़ी आर्थिक गतिविधियों के बीच प्रभावशाली वृद्धि को देखते हुए, इसके प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अतुल कुमार गोयल ने बुधवार को यह बात कही. बैंक ने क्रॉस- बॉर्डर ट्रेडिंग पार्टनर की सुविधा के लिए एक पार्टनर ट्रेडिंग कंट्री के कोरेस्पोंडेंट बैंकों का एक स्पेशल रुपया वास्त्रो अकाउंट खोलने की अनुमति मांगी है.
- 11:11 (IST) 03 Nov 2022JSW ग्रुप स्टॉक्स
JSW ग्रुप ने अगले पांच वर्षों में कर्नाटक में स्टील, ग्रीन एनर्जी, सीमेंट, पेंट और एक नए ग्रीनफील्ड पोर्ट सहित अपने सभी व्यवसायों में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. अध्यक्ष सज्जन जिंदल ने यह जानकारी दी. प्रस्तावित निवेश राज्य में पहले से निवेश किए गए 1 लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त होगा.
- 11:10 (IST) 03 Nov 2022सेंसेक्स और निफ्टी में फ्लैट कारोबार
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही फिलहाल फ्लैट कारोबार चल रहा है. सेंसेक्स 56 अंकों की गिरावट के साथ 60,849 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 19 अंकों की गिरावट के साथ 18,063 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
- 11:08 (IST) 03 Nov 2022शुरुआती गिरावट के बाद संभला बाजार
घरेलू शेयर बाजार आज सुबह की गिरावचट बाद फिलहाल संभला हुआ नजर आ रहा है. निफ्टी और सेंसेक्स दोनों बुधवार के बंद स्तरों के आसपास ही ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि आज सुबह कारोबार शुरू होने के बाद दोनों ही इंडेक्स में तेज गिरावट देखने को मिली थी. एक समय सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा और निफ्टी 50 अंक से अधिक गिर गए थे.
- 08:42 (IST) 03 Nov 2022एशियाई बाजारों में भी बिकवाली
एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में 0.94 फीसदी की गिरावट है तो निक्केई 225 में भी 0.06 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.29 फीसदी और हैंगसेंग में 2.32 फीसदी कमजोर है. ताइवान वेटेड में लगभग 1 फीसदी की गिरावट है तो कोस्पी भी 0.61 फीसदी कमजोर दिख रहा है. शंघाई कंपोजिट में भी 0.29 फीसदी की गिरावट है.
- 08:41 (IST) 03 Nov 2022अमेरिकी बाजार में गिरावट
बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. निवेशकों ने नजर यूएस फेड के रेट हाइक के बाद जमकर बिकवाली की. Dow Jones में 505 अंकों की गिरावट रही और यह 32147.76 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 2.5 फीसदी गिरावट रही, जबकि Nasdaq में 3.33 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
- 08:39 (IST) 03 Nov 2022फेडरल रिजर्व ने लगातार चौथी बार ब्याज दरों में की बढ़ोतरी
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने लगातार चौथी बार ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल ने कहा है कि आगे भी इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी जारी रहेगी.