/financial-express-hindi/media/post_banners/3nbWEmryzGBFxYdb3dq7.webp)
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज भी ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं.
Stock Market Update Today: आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में आज 113 अंकों की तेजी रही और यह 60950 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी भी 64 अंक बढ़कर 18,117 के स्तर पर बंद हुआ. शुरुआती कारोबार में कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी, हालांकि बाद में इसमें मामूली गिरावट देखी गई. लेकिन अंत में दोनों ही इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. आज के कारोबार में सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल शेयरों में हुई है. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 4.21 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. इसके अलावा, ऑटो, पीएसयू बैंक और रियल्टी भी हरे निशान पर बंद हुए हैं. हालांकि, बैंक एफएमसीजी और आईटी सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है.
हैवीवेट शेयरों का हाल
30 शेयरों वाले सेंसेक्स में से ज्यादातर शेयर आज हरे निशान पर बंद हुए हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा तेजी बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv Ltd) में रही और यह 4.55 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ULTRACEMCO, टाटा स्टील, एसबीआई और रिलायंस शामिल हैं. वहीं, टॉप लूजर्स में HDFCBANK, HINDUNILVR, INFY और DRREDDY रहे.
Dow Jones में 146 अंकों की गिरावट रही और यह 32,001 पर बंद हुआ है. S&P 500 में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखी जा रही है, जबकि Nasdaq में 1.73 फीसदी की गिरावट है. बता दें कि फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल ने कहा था कि इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी आगे भी जारी रहेगी. जिसके बाद से ही ग्लोबल मार्केट में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty आज लगभग फ्लैट बंद हुआ है. इसमें 0.06 फीसदी की मामूली तेजी देखने को मिली है. हालांकि, निक्केई 225 में भी 2 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी है. स्ट्रेट टाइम्स 0.47 फीसदी और हैंगसेंग 4.14 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में लगभग 0.25 फीसदी की गिरावट है तो कोस्पी में 0.05 फीसदी मामूली बढ़त है. शंघाई कंपोजिट में भी 1.46 फीसदी की तेजी है.
फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस के आईपीओ में निवेश का आज आखिरी मौका
वैश्विक निजी इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिन्कस समर्थित फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस के आईपीओ को अब तक 29 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. इस आईपीओ में निवेश का आज आखिरी मौका है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 2,13,75,525 शेयरों की पेशकश पर 61,45,560 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. इस आईपीओ के तहत, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में 61 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला जबकि रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (आरआईआई) की कैटेगरी में 31 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है. इस आईपीओ में 600 करोड़ रुपये तक नये शेयर जारी किए गए हैं. कंपनी के प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1,36,95,466 शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) की तहत की जा रही है.
- 16:07 (IST) 04 Nov 2022हैवीवेट शेयरों का हाल
30 शेयरों वाले सेंसेक्स में से ज्यादातर शेयर आज हरे निशान पर बंद हुए हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा तेजी बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv Ltd) में रही और यह 4.55 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ULTRACEMCO, टाटा स्टील, एसबीआई और रिलायंस शामिल हैं. वहीं, टॉप लूजर्स में HDFCBANK, HINDUNILVR, INFY और DRREDDY रहे.
- 16:07 (IST) 04 Nov 2022इन सेक्टर में रही तेजी
ऑटो, पीएसयू बैंक और रियल्टी भी हरे निशान पर बंद हुए हैं. हालांकि, बैंक एफएमसीजी और आईटी सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है.
- 16:06 (IST) 04 Nov 2022मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल शेयरों में हुई है. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 4.21 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. इसके अलावा, ऑटो, पीएसयू बैंक और रियल्टी भी हरे निशान पर बंद हुए हैं. हालांकि, बैंक एफएमसीजी और आईटी सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है.
- 16:06 (IST) 04 Nov 2022शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद
आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में आज 113 अंकों की तेजी रही और यह 60950 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी भी 64 अंक बढ़कर 18,117 के स्तर पर बंद हुआ.
- 10:46 (IST) 04 Nov 202230 शेयरों वाले सेंसेक्स का क्या है हाल
सेंसेक्स में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, भारतीय स्टेट बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट में मजबूती थी. दूसरी ओर, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, डॉ. रेड्डीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.
- 10:45 (IST) 04 Nov 2022शुरुआती बढ़त के बाद बाजार में मामूली गिरावट
वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख और विदेशी निवेशकों की लिवाली जारी रहने के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेजी आई. इससे पहले दो दिन तक शेयर बाजारों में गिरावट हुई थी. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 153 अंक चढ़कर 60,989.41 पर आ गया. एनएसई निफ्टी 55.3 अंक की बढ़त के साथ 18,108 पर था. हालांकि बाद में दोनों सूचकांकों में गिरावट आ गई. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 27.58 अंक की गिरावट के साथ 60,808.83 अंक पर था और एनएसई निफ्टी 7.35 अंक गिरकर 18,045.35 अंक पर कारोबार कर रहा था.
- 08:54 (IST) 04 Nov 2022कल सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ हुए थे बंद
पिछले कारोबारी सत्रा में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट रही. निफ्टी में 30 अंकों की गिरावट रही और यह 18052 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, सेंसेक्स की बात करें तो यह 69 अंकों की गिरावट के साथ 60,836 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी पर ऑटो, आईटी और मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली और ये लाल निशान पर बंद हुए. सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी कंपनियों में रही और ये शेयर 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. हालांकि, बैंक व एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली थी.
- 08:48 (IST) 04 Nov 2022SGX Nifty फ्लैट
एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty आज लगभग फ्लैट बंद हुआ है. इसमें 0.06 फीसदी की मामूली तेजी देखने को मिली है. हालांकि, निक्केई 225 में भी 2 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी है. स्ट्रेट टाइम्स 0.47 फीसदी और हैंगसेंग 4.14 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में लगभग 0.25 फीसदी की गिरावट है तो कोस्पी में 0.05 फीसदी मामूली बढ़त है. शंघाई कंपोजिट में भी 1.46 फीसदी की तेजी है.
- 08:48 (IST) 04 Nov 2022अमेरिकी बाजार में गिरावट
Dow Jones में 146 अंकों की गिरावट रही और यह 32,001 पर बंद हुआ है. S&P 500 में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखी जा रही है, जबकि Nasdaq में 1.73 फीसदी की गिरावट है. बता दें कि फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल ने कहा था कि इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी आगे भी जारी रहेगी. जिसके बाद से ही ग्लोबल मार्केट में बिकवाली देखने को मिल रही है.
- 08:47 (IST) 04 Nov 2022फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस के आईपीओ में निवेश का आज आखिरी मौका
वैश्विक निजी इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिन्कस समर्थित फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस के आईपीओ को अब तक 29 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. इस आईपीओ में निवेश का आज आखिरी मौका है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 2,13,75,525 शेयरों की पेशकश पर 61,45,560 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. इस आईपीओ के तहत, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में 61 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला जबकि रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (आरआईआई) की कैटेगरी में 31 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है. इस आईपीओ में 600 करोड़ रुपये तक नये शेयर जारी किए गए हैं. कंपनी के प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1,36,95,466 शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) की तहत की जा रही है.