/financial-express-hindi/media/post_banners/Zkbcjfs0cQEceEfOhzVf.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/46bNSgpdvdP2irAURFIQ.jpg)
Stock Market Today (28 July 2020): मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 558.22 अंकों की बढ़त के साथ 38,492.95 पर और निफ्टी 168.75 अंकों की मजबूती के साथ 11,300.55 पर बंद हुआ. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स पर सबसे अधिक 7.17 फीसदी की तेजी अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में रही. इसके अलावा टीसीएस, कोटक महिन्द्रा, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, मारुति और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा बढ़त दर्ज की गई. वहीं सबसे अधिक 1.84 फीसदी की गिरावट आईसीआईसीआई बैंक शेयरों में रही.
निफ्टी पर बाजार बंद होने पर सबसे अधिक 3.21 फीसदी की तेजी ऑटो शेयरों में रही. इसके बाद 2 फीसदी से अधिक की तेजी मेटल शेयरों में दिखी. निफ्टी पर अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिन्द्रा, टीसीएस, ग्रैसिम और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स रहे. वहीं आईसीआईसीआई बैंक, इन्फ्राटेल, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट और ओएनजीसी टॉप लूजर्स रहे.
38,554.72 के हाई तक गया सेंसेक्स
सुबह बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) पिछले सत्र की तुलना में 117 अंक बढ़कर 38,052.18 पर खुला. वहीं, एनएसई (NSE) के निफ्टी (Nifty) में 22 अंक की तेजी के साथ 11,154.10 पर कारोबार शुरू हुआ. पिछले कारोबारी सत्र सेंसेक्स 37,934.73 और निफ्टी 11,131.80 पर बंद हुआ था. पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,554.72 का उच्च स्तर और 37,998.13 का निम्न स्तर छुआ.