/financial-express-hindi/media/post_banners/HEOhTYVAwG1065YCI5s4.jpg)
bse
/financial-express-hindi/media/post_attachments/TsKudLzEc8K8cjnQuIUo.jpg)
बुधवार को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 622.44 अंक मजबूत होकर 30,818.61 पर और निफ्टी 10.05 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8889.15 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर एचडीएफसी व M&M के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुए. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.88 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. बता दें कि RIL के 53,125 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू आज से खुल गया है. कंपनी के शेयर धारक 3 जून तक इसे सब्सक्राइब कर सकेंगे.
निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में फार्मा कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा 4 फीसदी की तेजी रही. वहीं बैंक, रियल्टी और ऑटो कंपनियों के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए. बुधवार को सेंसेक्स 36.58 अंकों की तेजी के साथ 30,159.59 पर और निफ्टी 10.05 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8,889.15 पर खुला. खुलने के 5 मिनट के अंदर ही सेंसेक्स ने 182.82 अंकों का उछाल दर्ज किया. पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,878.31 का उच्च स्तर और 30,157.75 का निम्न स्तर छुआ.
मंगलवार का हाल
मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए थे. सेंसेक्स 167.19 अंक मजबूत होकर 30,196.17 पर और निफ्टी 55.85 अंक मजबूत होकर 8879.10 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा 11 फीसदी से भी अधिक की तेजी भारती एयरटेल के शेयरों में रही. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.26 फीसदी टूटा. पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,739.96 का उच्च स्तर और 30,116.82 का निचला स्तर छुआ. वहीं सोमवार को सेंसेक्स ने 1000 अंकों की बड़ी गिरावट दर्ज की थी.