/financial-express-hindi/media/post_banners/XMzCcQGpqwtJxMp6cgFY.jpg)
Asian peers were looking strong on Monday morning with TOPIX and Nikkei 225 up over 1.5% each while KOSPI was up 1.27%.
मंगलवार को शेयर बाजारों में पूरा दिन तेजी का रुख रहा. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 519.11 अंकों की तेजी के साथ 35,430.43 पर और निफ्टी 159.80 अंकों की बढ़त के साथ 10,471 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर एलएंडटी, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी पर रियल्टी इंडेक्स सबसे अधिक 2.88 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक और प्राइवेट बैंक शेयरों में भी 2.5 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई.
.
अमेरिका में नए H1-B वीजा पर रोक के चलते विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ खुले. बीएसई का सेंसेक्स करीब 104 अंक बढ़कर 35,015.73 पर खुला. वहीं, एनएसई का निफ्टी में करीब 36 अंक की तेजी के साथ 10,347.95 पर कारोबार शुरू हुआ. पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,482.16 का उच्च स्तर और 34,843.69 का निम्न स्तर छुआ.
सोमवार को सेंसेक्स करीब 180 अंकों की तेजी के साथ 34,911.32 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी करीब 79 अंकों की तेजी के साथ 10300 के पार 10323 के स्तर पर बंद हुआ.