/financial-express-hindi/media/post_banners/Gr6tQgOO6LtnKBlzaDBF.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/faHaVD3EkgK9vPFMbT7I.jpg)
सोमवार को 1000 अंकों की बड़ी गिरावट दर्ज करने के बाद मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 167.19 अंक मजबूत होकर 30,196.17 पर और निफ्टी 55.85 अंक मजबूत होकर 8879.10 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा 11 फीसदी से भी अधिक की तेजी भारती एयरटेल के शेयरों में रही. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.26 फीसदी टूटा.
सुबह भी शेयर बाजार तेजी के साथ खुले थे. बीएसई सेंसेक्स 421.76 अंकों की तेजी के साथ 30,450.74 पर और एनएसई निफ्टी 138.45 अंकों की बढ़त के साथ 8,961.70 पर खुला. पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,739.96 का उच्च स्तर और 30,116.82 का निचला स्तर छुआ.
सोमवार का हाल
सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले और लाल निशान में ही बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स 1068.75 अंकों की गिरावट के साथ 30,028.98 पर और एनएसई निफ्टी 313.60 अंक गिरकर 8,823.25 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा 10 फीसदी की गिरावट इंडसइंड बैंक के शेयरों में रही. वहीं सबसे ज्यादा 2.72 फीसदी की तेजी टीसीएस के शेयरों में रही. सोमवार को पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,248.26 का उच्च स्तर और 29,968.45 का निचला स्तर छुआ. निफ्टी पर आईटी और फार्मा कंपनियों को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए.