scorecardresearch

Stock Market Live: सेंसेक्स 1068 अंक गिरकर 30,029 पर बंद, निफ्टी 313 अंक लुढ़का; इंडसइंड बैंक 10% टूटा

सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले.

सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market Live: सेंसेक्स 1068 अंक गिरकर 30,029 पर बंद, निफ्टी 313 अंक लुढ़का; इंडसइंड बैंक 10% टूटा

Currently, futures trading is allowed in crude oil. Petrol and diesel are, among others, the two major refinery products derived from crude oil. 

Stock Market live updates in hindi, BSE sensex, NSE nifty Image: PTI

सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले और लाल निशान में ही बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स 1068.75 अंकों की गिरावट के साथ 30,028.98 पर और एनएसई निफ्टी 313.60 अंक गिरकर 8,823.25 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा 10 फीसदी की गिरावट इंडसइंड बैंक के शेयरों में रही. वहीं सबसे ज्यादा 2.72 फीसदी की तेजी टीसीएस के शेयरों में रही.

सुबह बीएसई सेंसेक्स 150.53 अंकों की गिरावट के साथ 31,248.26 पर और एनएसई निफ्टी 21.45 अंकों की गिरावट के साथ 9,158.30 पर खुला. पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,248.26 का उच्च स्तर और 29,968.45 का निचला स्तर छुआ. निफ्टी पर आईटी और फार्मा कंपनियों को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. पूरे दिन बैंक और ऑटो शेयरों में गिरावट छाई रही.

Advertisment

वैश्विक बाजारों की बात करें तो 15 मई  को अमेरिकी और यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. एशियाई बाजारों में आज TAIWAN WEIGHTED और JAKARTA COMPOSITE को छोड़ अन्य सभी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

शुक्रवार को क्या रहा था हाल

शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स करीब 25 अंक टूटकर 31,097.73 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी हल्की कमजोरी के साथ 9137 के स्तर पर बंद हुआ था. गुरुवार को भी शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली थी.

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex