/financial-express-hindi/media/post_banners/8fM9D2AwnT2bKLZ0NnYk.jpg)
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/bn3D19olN234X5lu5nUC.jpg)
Stock Market Updates in Hindi: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी कमजोरी देखने को मिली है. वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में अच्छी बिकवाली रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 709 अंकों की गिरावट है और यह 33,538.37 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी भी करीब 207 अंक टूट गया है और यह 10000 के नीचे 9,910.10 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बैंक, आटो, फाइनेंशियल, फार्मा और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. इसके पहले बुधवार को सेंसेक्स 290 अंक मजबूत होकर बंद हुआ था. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो यूएस फेड ने 2022 तक ब्याज दरों को शून्य फीसदी के करीब रखने का फैसला किया है. डाउ जोंस बुधवार को 282 अंक कमजोर होकर बंद हुआ, जबकि नैसडेक पहली बार 10 हजार के पार बंद हुआ. आज एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है.
आज के कारोबार में निफ्टी पर प्रमुख 11 में से 11 इंडेक्स लाल निशान में दिख रहे हैं. बैंक, आटो, फाइनेंशियल, फार्मा और मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. रियल्टी में 1.77 फीसदी और एफएमसीजी व आईटी में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 3.7 फीसदी टूटकर बंद हुआ है. सेंसेक्स 30 के 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. एसबीआई में 6 फीसदी गिरावट रही है. सनफार्मा, मारुति, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर्स हैं. इंडसइंड बैंक में 4.5 फीसदी तेजी रही है. हीरो मोटोकॉर्प, पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और नेस्ले में भी तेजी रही है.