/financial-express-hindi/media/post_banners/CdyJrHorWcHYK0wW08Bf.jpg)
Among the top 5 gainers on BSE Sensex, three were from the information technology sector.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/IDmObioDsQ7MsVgtZwIS.jpg)
Stock Market Updates in Hindi: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिली है. पूरे दिन दायरे में कारोबार करने के बाद बाजार मजबूत होकर बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 187 अंकों की तेजी रही है और यह 36675 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 23 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 10786 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में खरीददारी देखने को मिली है. मेटल और रियल्टी शेयरों में बिकवाली रही है. बजाज फाइनेंस आज रिीब 8 फीसदी मजबूत हुआ है. इसके पहले सोमवार को शेयर बाजार मजबूत होकर बंद हुआ था. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो सोमवार को नैसडेक रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था. डाउ जोंस में 460 अंकों की गिरावट रही. वहीं आज एशियाई बाजारों में बिकवाली देखी गई है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 15 शेयरों में गिरावट रही है. बजाज फाइनेंस की लोन ग्रोथ कमजोर रही है. हालांकि इसके बाद भी शेयर करीब 8 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर बना. इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक आज के टॉप गेनर्स में शामिल हैं. जबकि पावरग्रिड, आईटीसी, एनटीपीसी, टाटा स्टील, ओएनजीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स में शामिल हैं. निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में से 5 लाल निशान में बंद हुए हैं. आईटी और बैंक इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. फाइनेंशियल इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी गिरावट रही है.