/financial-express-hindi/media/post_banners/mr1UiIxaxuRdSVqlPS7T.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Vknhcpm6XbTyVBcgAQ3o.jpg)
Stock Market Updates in Hindi: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में गिरावट रही है. कारोबार में पूरे दिन उतार चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स में करीब 346 अंकों की गिरावट रही है और यह 36,329.01 के सतर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 94 अंकों की कमजोरी के साथ 10708 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में आटो और आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो डाउ जोंस मंगलवार को 396.85 अंकों यानी 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 25,890.18 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं आज एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिला है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 20 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. इंडसइंड बैंक, SBI, एचयूएल, टाटा स्टील, ITC और सनफार्मा आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक और इंफोसिस आज के टॉप लूजर्स रहे हैं. निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में 7 लाल निशान में बंद हुए हैं. आईटी और आटो इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही. रियल्टी इंडेक्स करीब 2 फीसदी टूटा है. बैंक, फाइनेंशियल शेयरों में भी कमजोरी रही. एफएमसीजी, फार्मा और मेटल हरे निशान में बंद हुए.