/financial-express-hindi/media/post_banners/Vm6TzIzx8IhhCAdNcA9y.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/lNh8VHMe9Tuo5z0kGP45.jpg)
Stock Market Update in Hindi: शेयर बाजार को सरकार द्वारा जारी कोविड 19 पैकेज नहीं रास आ रहा है. बाजार में आज भी यानी शुक्रवार को कमजोरी देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स करीब 25 अंक टूटकर 31,097.73 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी हल्की कमजोरी के साथ 9137 के स्तर पर बंद हुआ. गुरूवार को भी शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली थी. बता दें कि आत्मनिर्भर भारत के तहत सरकार आर्थिक पैकेज के 2 चरणों का एलान कर चुकी है. जिसमें गुरूवार को किसानों, प्रवासी मजदूरों और स्ट्रीट वेंडर्स के लिए प्रावधान किए गए. आज वित्त मंत्री तीसरे और आखिरी चरण का एलान करेंगी. आज के कारोबार में बाजार में मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो गुरूवार को डाउ जोंस 377 अंक मजबूत होकर बंद हुआ. वहीं आज एशियाई बाजारों पर दबाव दिखा है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा में 4.5 फीसदी, एक्सिस बैंक में 3 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 2.5 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 2 फीसदी, सनफार्मा और आईसीआईसीआई बैंक में 1.5 फीसदी कमजोरी रही है. वहीं एयरटेल, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी और एचयूएल में आज तेजी रही है. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में 9 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी बैंक में 1 फीसदी कमजोरी है तो आटो में 1 फीसदी से ज्यादा, रियल्टी इंडेक्स 1.5 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ. मेटल और एफएमसीजी में हल्की तेजी है.