/financial-express-hindi/media/post_banners/ylomN2FL15BrQSuRU9Vb.jpg)
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/XioAtqVIEFklXtStGIh4.jpg)
Stock Market Updates in Hindi: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज शानदार तेजी रही है. शेयर बाजार की शुरूआत दायरे में हुई थी, लेकिन बाद में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 499 अंक मजबूत होकर 35,414.45 के सतर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 115 अंकों की बढ़त रही है और यह 10,417.55 के स्तर पर बंद हुआ. मंगलवार को बाजार कमजोर होकर बंद हुए थे. आज के कारोबार में आटो शेयरों में हल्की तेजी है. वहीं बैंक व फाइनेंशियल पर दबाव देखने को मिल रहा है. नतीजों के बाद ओएनजीसी में गिरावट है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो मंगलवार को डाउ जोंस 217 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं आज एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख दिखा है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 14 शेयरों में तेजी रही है. एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, HDFC, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक आज के टॉप गेनर्स हैं. वहीं, NTPC, एल एंड टी, नेस्ले इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक फार्मा और सनफार्मा आज के टॉप लूजर्स हैं. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में से 8 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. बैंक, फाइनेंशियल और एफएमसीजी शेयरों में तेजी रही है. आटो शेयरों में खरीददारी देखने को मिल रही है. एफएमसीजी और आईटी शेयरों में भी हल्की खरीददारी है. बैंक, फाआईटी, फार्मा और रियल्टी में आज गिरावट रही है.