/financial-express-hindi/media/post_banners/IoyFW8Y0JqqCV521SDmY.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/D9cYebvds76rclbDMuyV.jpg)
Stock Market Updates in Hindi: अनलॉक 1.0 शुरू होने वाले दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. बाजार के लिए ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट भी मजबूत हैं. फिलहाल इंट्राडे कारोबार में सेंसेक्स 1200 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 33650 के पार निकल गया. हालांकि कारोबार के अंत में यह 879 अंक मजबूत होकर 33,303.52 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी करीब 246 अंकों की मजबूती के साथ 9826 पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में शानदार खरीददारी देखने को मिली है. इसके पहले भी बाजार लगातार 3 दिन मजबूत होकर बंद हुआ था. यूएस और चीन के बीच ट्रेड पर प्रेसिडेंट ट्रम्प का रुख कुछ नरम होने से अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को खरीददारी बढ़ी. वहीं आज एशियाई बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली है.
आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स निफ्टी पर 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. निफ्टी पर सभी 11 प्रमुख इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है. आटो और मेटल इंडेक्स भी 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत हासेकर बंद हुए. मेटल और रियल्टी इंडेक्स में भी 3 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. आइटी इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ. एफएमसीजी इंडेक्स और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 30 के 25 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. बजाज फाइनेंस में 10 फीसदी तेजी रही है. टाइटन और टाटा सटील में भी 7 फीसदी तेजी देखने को मिली है. एसबीआई में 6 फीसदी से ज्यादा, महिंद्रा और महिंद्रा में करीब 6 फीसदी और एचडीएफसी बैंक में 4 फीसदी तेजी रही. सनफार्मा, नेस्ले इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट आज के टॉप लूजर्स रहे हैं.