/financial-express-hindi/media/post_banners/DJBD0FINqpAqDtdlXAB3.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/YfYexnPt5x7yLKkyEPDB.jpg)
Stock Market Updates in Hindi: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला. शेयर बाजार की शुरूआत बड़ी गिरावट के साथ हुई. हालांकि बाद में इसमें अच्छी रिकवरी आ गई. आटो शेयरों में तेजी ने बाजार को संभाला है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 189 अंक मजबूत होकर 33,727.10 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 55 अंकों की तेजी के साथ 9,957.20 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में आईटी सेक्टर को छोड़कर सभी प्रमुख सेक्टर में बढ़त रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के नतीजे निराशन करने वाले रहे, लेकिन शेयर 7 फीसदी चढ़कर बंद हुआ.
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो गुरूवार के कारोबार में US मार्केट में 3 महीने की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. डाउ जोंस में 1,861.82 अंकों यानी करीब 7 फीसदी गिरावट रही और यह 25,128.17 के स्तर पर बंद हुआ. इकोनॉमी खुलने से बाजार को कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका है. इकोनॉमी रिवाइवल को लेकर भी निवेशकों में आशंकाएं हैं. बाजार को और राहत पैकेज का इंतजार है. वहीं आज एशियाई बाजारों में तेज बिकवाली दिखी है.
कारोबार में निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में 9 ​हरे निशान में बंद हुए. आटो इंडेक्स में 2.5 फीसदी तेजी रही तो आइ्रटी में करीब 1.5 फीसदी गिरावट. निफ्टी बैंक में 0.4 फीसदी तो फाइनेंशियल इंडेक्स में 0.5 फीसदी तेजी रही है. एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी भी मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स 30 में 17 शेयरों में तेजी रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा में 7 फीसदी तेजी रही. आरआईएल 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ. बजाज फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज आटो टॉप गेनर्स रहे. ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और पावरग्रिड टॉप लूजर्स रहे.